राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी कर लाया जा रहा 190 किलो गांजा बरामद किया है। यह अवैध मादक पदार्थ उड़ीसा से ट्रक में भरकर फसलों पर छिड़कने वाली कीटनाशक दवाइयों के बीच छिपाकर लाया जा रहा था। गांजा प्लास्टिक के 26 बोरों में भरा था। कार्रवाई मुख्यालय की सीआईडी अपराध शाखा की टीम ने धौलपुर में कोतवाली थाना पुलिस के साथ मिलकर सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी में की।
महानिरीक्षक (क्राइम) वी.के. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ट्रक ड्राइवर मलखान सिंह मीणा (46) निवासी गांव उमरेह थाना बाड़ी सदर और गांव मुनकई थाना सरमथुरा जिला धौलपुर निवासी खलासी अर्जुन मीणा (18) है। आईजी के मुताबिक राज्य में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर डिप्टी एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन और सीआई राम सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दुष्यंत सिंह, यूनुस खान, कांस्टेबल रामनिवास, मुकेश सिंह, रविन्द्र सिंह और रामचन्द्र की टीम गठित कर धौलपुर भेजी गई थी।
धौलपुर के तस्कर को देनी थी डिलिवरी
टीम के सीआई राम सिंह ने कोतवाली थानाधिकारी राजेश पाठक ने शनिवार को सागरवाड़ा चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी में मुरैना के तरफ से आते 12 चक्का ट्रक को रोक तलाशी में प्लास्टिक के 26 कट्टों से 189.900 किलो गांजा जब्त किया। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा कि वे उड़ीसा में रायगढ़ा से आगे चित्र कुंडा मलखान गिरी से अवैध गांजा ट्रक में भरकर ला रहे थे। यह गांजा गांव उमरेह बाडी सदर निवासी मादक पदार्थ तस्कर ज्ञानीराम मीणा के लिए धौलपुर में लाया जा रहा था।
डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य अभियुक्त ज्ञानी राम मीणा का बेटा भी मादक पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त है, जो वर्तमान में मादक पदार्थ की तस्करी के मुकदमे में ही छत्तीसगढ़ जेल में बन्द है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी तफ्तीश थानाधिकारी सदर रमेश तंवर द्वारा की जा रही है। मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।