गुर्जर आंदोलन को लेकर बुधवार को जयपुर में एक बार फिर वार्ता की जा रही है। इसके लिए आज कर्नल किरोड़ी बैंसला जयपुर पहुंचे। जो कैबिनेट की एक सब कमेटी के साथ वार्ता कर रहे हैं। इसके बाद आंदोलन का खत्म हो सकता है। इस बैठक में कर्नल बैंसला, उनके बेटे विजय बैंसला समेत गुर्जर समाज के कई नेता मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि बयाना में 223 आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज होने को लेकर बैंसला गुट के गुर्जर खेल मंत्री अशोक चांदना से नाराज हैं। समुदाय के लोगों ने तंज कसते हुए इन मुकदमों को चांदना की ओर से दीपावली का तोहफा करार दिया। बता दें कि गुर्जर समुदाय बैकलॉग एवं प्रक्रियाधीन भर्तियों में आरक्षण का लाभ दिए जाने समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 11 दिन से भरतपुर के पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं।
मांगें नहीं मानी तो दिल्ली समेत एनसीआर में लगाएंगे जाम
मंगलवार को ग्रेटर नोएडा से गुर्जर समाज का 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पहुंचा। यहां बैठे आंदोलनकारियों से नोएडा से आए जतन प्रधान ने कहा कि पूरे भारत का गुर्जर समाज एक है। अगर समय रहते राजस्थान सरकार ने गुर्जर समाज की मांगें नहीं मानी तो कर्नल बैंसला के एक आह्वान पर दिल्ली सहित पूरे एनसीआर को जाम कर देंगे। इसके लिए राजस्थान सरकार ही जिम्मेदार होगी।
आरक्षण आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही सरकार: विजय बैंसला
आंदोलन की अगुवाई कर रहे विजय ने कहा कि सरकार आंदोलन को दबाने का षड्यंत्र कर रही है। पिछले 12 दिन से इंटरनेट बंद किया हुआ है। साथ ही मीडिया को भी आंदोलन की कवरेज करने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि बयाना-हिंडौन सड़क मार्ग आंदोलनकारियों ने नहीं बल्कि सरकार ने बंद किया है। भरतपुर और करौली जिले का पुलिस प्रशासन लोगों को इस रास्ते से होकर नहीं गुजरने दे रहा है।