राजस्थान

रेलवे ने 10 और त्‍योहार स्पेशल ट्रेन किए रद्द, यात्रा से पहले देखें लिस्‍ट

राजस्थान के पड़ोसी राज्य पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer agitation) के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने 10 और ट्रेनों को रद्द (Canceled) कर दिया है. वहीं एक ट्रेन का मार्ग बदला है.

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने 9 और 10 नवंबर के लिये 10 और त्‍योहार स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया गया है. ये रेल सेवाएं रद्द होने से दिवाली पर घर आने के लिये इनमें रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. उन्हें अब घर आने के लिये दूसरे साधन की तलाश करनी होगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार, किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. आंदोलन के कारण रेलवे को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल आगामी दोदिन 9 और 10 नवंबर के लिये 10 ट्रेनों का रद्द किया गया है और एक ट्रेन का मार्ग बदला गया है.

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
01. 02422 जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन – 09.11.20 को
02. 02421 अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन – 10.11.20 को
03. 04888 बाड़मेर-ऋषिकेश प्रतिदिन – 09.11.20 को
04. 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन – 10.11.20 को
05. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन- 10.11.20 को
06. 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन- 10.11.20 को
07. 04519 दिल्ली-बठिण्डा प्रतिदिन – 10.11.20 को
08. 04520 बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन – 10.11.20 को
09. 09613 अजमेर-अमृतसर द्वि साप्ताहिक – 09.11.20 को
10. 09612 अमृतसर-अजमेर द्वि साप्ताहिक -10.11.20 को

इस ट्रेन का मार्ग किया गया है परिवर्तित
1. गाडी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा जो 9 नवंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर- हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी.

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण ट्रेन शेड्यूल डिस्टर्ब
उल्लेखनीय है कि पंजाब में किसान आंदोलन के कारण तो राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अपनी ट्रेनों को लगातार रद्द और उनका मार्ग परिवर्तन कर रहा है. रेलवे के अनुसार, जब तक दोनों प्रदेशों में आंदोलन चलते रहेंगे तब तक ट्रेनों के रद्द और डाइवर्ट होने का सिलसिला जारी रहेगा. राजस्थान में गुर्जर आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर भरतपुर के बयाना के पास पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर रखा है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com