छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राशन, सिगरेट और खाद्य पदार्थों के चोरी होने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। अनलॉक के बाद बाजार में चोर रोज ही किसी न किसी राशन की दुकान को निशाना बना रहे हैं। इस बार चोरों ने एक अंडे की दुकान में सेंधमारी की है। दुकान की दीवार तोड़कर चोर वहां से अंडे, सिगरेट, बिस्किट और अन्य सामान ले गए। घटना चकरभाटा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, छतौना गांव निवासी गौरी साहू की धान मंडी के पास एग-रोल सेंटर है। गौरी रोज की तरह देर रात करीब 10.30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। अगले दिन सुबह पड़ोस के दुकानदार दुर्गेश धुरी ने सूचना दी कि दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई है। इस पर गौरी मौके पर पहुंचा। वहां देखा कि सब्बल से दीवार तोड़ी गई है। मौके से सब्बल भी बरामद हुआ है।
चोर दुकान से करीब 10 हजार रुपए का सामान ले गए
दुकान में से बिस्किट के 10 पैकेट, सिगरेट के 100 पैकेट, रिफाइंड ऑयल के डब्बे, बेसन के पैकेट, गुटखे के 30 पैकेट, अंडे की 12 ट्रे और गैस सिलेंडर सहित करीब 10 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए थे। पिछले 15 दिनों में चोर गई दुकानों को निशाना बना चुके हैं। हर बार राशन की ही बड़ी चोरी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि कोई गिरोह सक्रिय है, जो इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा है।