क्या आपको भी कभी मिनटों में मोबाइल एप के जरिए लोन का ऑफर देने वाले कॉल आए हैं…? अगर हां, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि ये ऑनलाइन सूदखोर लोन चुकाने में एक दिन की भी देर होने पर हर घंटे धमकियां और ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते हैं। यही नहीं, आपके मित्रों-संबंधियों को भी मैसेज कर बेइज्जत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उसी तरह जैसे पुराने जमाने के सूदखोर घर आकर जलील करते थे।
राजस्थान के मनीष और गुजरात की स्नेहा ने कोरोना काल में एप के जरिए 3 से 5 हजार रु. का लोन लिया। चुकाने में एक दिन देरी हुई, तो जीना दूभर हो गया। यह गिरोह हर 10 मिनट में तकादा करता। मोबाइल में सेव नंबरों पर कॉल-मैसेज कर इज्जत की धज्जियां उड़ाने लगे।
इन एप्स से सावधान! डिफाॅल्ट होते ही टॉर्चर करने लगते हैं
ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में एक से दो हजार या तीन लाख रुपए तक का फाइनेंस करने का दावा करने वाले अनगिनत मोबाइल एप्स इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। पीड़िता स्नेहा ने विशेषज्ञों की मदद से कई एप्स चिह्नित किए। इनकी सूची बनाकर गुजरात पुलिस को भी सौंपी है, ताकि पड़ताल हो सके।
KreditBearMastermelonMoneyBoxQuickCash {RufiloRupee HomeRupeeTopRupeeTapRupee Star
Koala CashQuick MoneyQuick RupeeQuick LoanUdhaar LoanRupee ClubLiquid CashMoMoYoYo CashJack CashCash Road
Cash OKPalmCashOnline Loan InstantInstant Personal LoanCashTokMoneyClickOK LoanCash PostMoneyEnjoyCashIn YouPandaRupeesOneHopeMyCash
CasheAppSnapIt LoanCash ZoneRapidCash आदि।
एप इंस्टॉल करते ही सेंध लगा देते हैं
चंद मिनटों में लोन देने वाले ये एप्स इंस्टॉल करते समय यूजर के पूरे मोबाइल में हर कहीं सेंध लगाने की परमिशन ले लेते हैं। फिर उसका इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के लिए योयो कैश नामक एप यूजर की आइडेंटिटी, कॉन्टैक्ट्स, फोन, फोटो, मीडिया, लोकेशन, एसएमएस, फाइल्स, स्टोरेज, कैमरा के साथ तमाम परमिशन ले लेता है। स्नेहा के मामले में ऐसा ही हुआ।