हरियाणा से सस्ते दामों में डीजल खरीदकर राजस्थान में कालाबाजारी करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रामीण जिले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह अवैध डीजल एक टैंकर के टैंक में भरकर हरियाणा से जयपुर लाया जा रहा था। लेकिन, जयपुर दिल्ली हाइवे पर प्रागपुरा थाना पुलिस ने सुजात नगर की तरफ जाने वाली रोड पर मीरापुर फार्म हाउस के पास नाकाबंदी में टैंकर को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक अवैध डीजल की कालाबाजारी से राजस्थान सरकार को प्रति लीटर डीजल पर 10 रुपए का राजस्व नुकसान होता है। ऐसे में पुलिस ने इनके खिलाफ अभियान चलाया है।
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवेंद्र सिंह हरियाणा में नूंह जिले और राहुल सिंह निवासी पाथेड़ा, महेंद्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला है। ये दोनों मिनी ट्रक के चालक व खलासी है। एसपी शर्मा के मुताबिक हरियाणा से अवैध डीजल भरकर कालाबाजारी के लिए राजस्थान में आने की सूचना मिली थी। इस पर यह कार्रवाई प्रागपुरा थानाप्रभारी प्रोबेशनर आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की।
तब नाकाबंदी कर हरियाणा की तरफ से आ रहे टैंकर को रुकवाया। चालक से पूछताछ में टैंकर में डीजल होना बताया। पुलिस ने डीजल के परिवहन के लिए लाइसेंस मांगा। लेकिन वे टालमटोल करने लगे। तब सामने आया कि टैंकर के टैंक में भरा करीब 2500 लीटर अवैध तरीके से कालाबाजारी के लिए लाया जा रहा था। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।