राजस्थान

निकाय चुनाव: मतगणना शुरू, आज 12 जिलों की 50 निकायों के आएंगे नतीजे

राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला मुख्यालयों पर मतगणना हो रही है. 12 जिलों की 50 निकायों के आज नतीजे आएंगे.

राजस्थान (Rajasthan) में निकाय चुनाव (Body Election) को लेकर आज सुबह 9 बजे से मतगणना (Counting) शुरू हो गई है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला मुख्यालयों पर मतगणना हो रही है. 12 जिलों की 50 निकायों के आज नतीजे आएंगे. वहीं, अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 दिसंबर को होगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा.जानकारी के मुताबिक, अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा. उसी दिन मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि उदयपुर में ममता कुंवर (Mamta Kunwar) को जिला प्रमुख और पुष्कर तेली (Pushkar Teli) को उप जिला प्रमुख बनाया गया है. यह दोनों प्रदेश के सबसे कम उम्र के जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख हैं. ममता कुंवर महज 25 वर्ष की आयु में जिला प्रमुख बनी है. दूसरी ओर उप जिला प्रमुख पर पुष्कर तेली को जीत मिली है. पुष्कर तेली महज 27 वर्ष के हैं. और वह भी इस बार प्रदेश के सबसे कम उम्र के उप जिला प्रमुख हैं. प्रदेश की सबसे कम उम्र के जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख उदयपुर से बनने पर उदयपुर में युवा शक्ति आगे बढ़ती हुई नजर आई है. आपको बता दें कि उदयपुर में 43 जिला परिषद सदस्यों में भाजपा को 27 वार्ड में जीत मिली थी तो वहीं 15 वार्ड में कांग्रेस और 1 वार्ड में जनता सेना के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी.

तेली के नाम पर भाजपा आलाकमान ने मोहर लगा दी
जिला परिषद सदस्यों के परिणाम सामने आने के बाद जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख के नामों में अचानक बदलाव देखने को मिला है. पहले से तय माना जा रहा था कि प्रत्याशियों पर पुनर्विचार कर नए युवा प्रत्याशियों को मौका दिया जाएगा. दरअसल, तखत सिंह शक्तावत को उप जिला प्रमुख बनाना पहले से तय किया हुआ था और जिला प्रमुख पर सुनीता मंडावत और पुष्पा शर्मा के नाम में टक्कर देखी जा रही थी. लेकिन तखत सिंह शक्तावत चुनाव हार गए और उनके चुनाव हारने के बाद जातिगत समीकरणों को देखते हुए राजपूत समाज से जिला प्रमुख बनाने का निर्णय लिया गया. ममता कुमार के नाम पर मोहर लगी. वे भाजपा देहात के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार की बेटी है. यही नहीं उप जिला प्रमुख पर भी तख्त सिंह शक्तावत के चुनाव हारने के बाद परिस्थितियां बदलती हुई नजर आई और कई दावेदारों के बीच पुष्कर तेली के नाम पर भाजपा आलाकमान ने मोहर लगा दी.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com