प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में सदस्य पदों के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 10 बजे तक 21. 88% मतदान हुआ है। यहां सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह मतदान धीमा रहा। हालांकि 9 बजे बाद वोटर्स की लाइन लगने लगी। धीरे-धीरे मतदान में तेजी आ रही है। सर्दी होने के कारण सुबह लोग घरों से नहीं कम ही निकले।
2622 मतदान केंद्रों पर कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता हैं, जिनमें से 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। गौरतलब है कि सदस्य पद के लिए 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
अध्यक्ष पद के लिए मतदान 20 को
अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी।
चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।
भरतपुर की 8 नगरपालिकाओं के लिए वोटिंग जारी
जिले की आठ नगर पालिकाओं बयाना, भुसावर, डीग, कामां, कुम्हेर, नदबई, नगर तथा वैर के कुल 255 वार्डों के सदस्यों तथा अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी है। मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना की गाइडलाइन की पालना की जा रही है।
जिले के कई मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने भी नगर पालिका आम चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं जहां एक ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन है वही आरएसी के जवान भी तैनात हैं।
अभी तक ये रहे नतीजे
प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में हुए आम चुनाव जिला परिषद की 636 सदस्यों में से बीजेपी को 353, कांग्रेस को 252, आरएलपी को 10, सीपीआईएम को 2 और 18 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।
झालावाड़ के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 2 के बूथ संख्या 62 (पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया में स्थित) का परिणाम जारी नहीं हो सका था। इस निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर 10 दिसंबर को दोबारा मतदान हुआ। पुनर्मतदान होने के कारण झालावाड़ जिले में प्रमुख पद के लिए आज मतदान हो रहा है और उप प्रमुख पद के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा। इसी तरह 4371 पंचायत समिति सदस्यों में से बीजेपी 1989, कांग्रेस को 1852,, बसपा को 5, आरएलपी को 60, सीपीआईएम को 26 और 439 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।