मध्यप्रदेश

अवैध निर्माण के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए-कलेक्टर

अवैध निर्माण के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए-कलेक्टर

आधार अपडेशन की नागरिकों को सहज सुविधा हो उपलब्ध-कलेक्टर

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर
 कलेक्टर हर्षल पंचोली ने आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा तहसीलदार कार्यालय सहित महत्वपूर्ण कार्यालयों में आधार कार्ड मशीन स्थापित करने के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यवाही के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जरूरतमंदों को सहजता से आधार कार्ड अपडेशन की सुविधा उपलब्ध हो। इस हेतु सतत् मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण संवेदनशीलता से किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर हर्षल पंचोली कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए उक्ताशय के निर्देश दिए।  

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, कोतमा अजीत तिर्की, पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों तथा तहसीलदारों को अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान निर्माण कार्यों की निगरानी करते हुए अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।    

बैठक में कलेक्टर ने आगामी 2 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साईकल रैली तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग, नगरपालिका अनूपपुर, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ऊर्जा, आजीविका मिशन, महिला बाल विकास विभाग आदि विभागों को शिविर लगाए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन को व्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें। उन्होंने 2 अक्टूबर को जिले में आयोजित किए जाने वाले विशेष ग्राम सभाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम सभाओं को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए एसडीएम तथा जनपद सीईओ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों इसकी मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि ग्राम सभा के लिए नामांकित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है, अनुपस्थिति पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी को नियमित रूप से मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि, उद्यान एवं मत्स्य विभागों द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों के सतत् मॉनीटरिंग करने हेतु क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर ने खाद्यान्न परिवहन में राजस्व विभाग के अधिकारियों को मानीटरिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वेयर हाऊस से निकलने वाले सभी ट्रकों के सत्यापन उपरांत ही वाहन दुकान के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दुकानों पर भी खाद्यान्न का सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को पटवारियों के माध्यम से तौल प्रक्रिया व परिवहन की निगरानी करने के निर्देश दिए। बैठक में पटाखा लाईसेंसधारियों के गोदामों की जांच के संबंध में कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि संबंधित एसडीएम अपने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के माध्यम से निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार निरीक्षण की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कमियों की पूर्ति भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा है कि निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज का भी परीक्षण किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित की जा रही निःशुल्क कोचिंग के संचालन की समीक्षा करते हुए टेस्ट सीरीज का शेड्यूल निर्धारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के लिए शिविर लगाए जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। उन्होंने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जिला अग्रणी प्रबंधक तथा उप संचालक कृषि को शिविर की तैयारी के संबंध में निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्रांतर्गत रोजगार शिविर के कैलेन्डर निर्धारण हेतु एसडीएम कोतमा को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने आवारा पशुओं के रोकथाम के लिए शिफ्टिंग की कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने स्थानीय निकायों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि आवारा पशुओं के रोकथाम के लिए शिफ्टिंग की कार्यवाही सतत् की जाए, जिससे आवागमन बाधित न हो और न ही दुर्घटनाओं की संभावना रहे। कलेक्टर ने वन विभाग को वन क्षेत्र में प्रचलित अतिक्रमणकर्ताओं की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले जिले के ग्रामों तथा विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त ने जानकारी दी।

बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले के विकास कार्यों के लिए की गई घोषणाओं पर अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए वरिष्ठ कार्यालय से लगातार इस संबंध में पहल सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में सीएम मॉनिट, सीएम हॉउस, जन आकांक्षा पोर्टल में दर्ज आवेदनों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवेदकों के प्रकरणों में विभागीय अधिकारी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से आवेदकों को भी आवश्यक रूप से अवगत कराया जाए।

About the author

Satyam Tiwari

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com