जोधपुर पुलिस (Jodhpur Police) ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों को सस्ता सामान बेंचने का लालच देकर पैसे (Money) ठगने का काम करता था.
ऑनलाइन खरीदारी (Online Shopping) का क्रेज समाज में इन दिनों खूब बढ़ गया है. सोशल साइट्स (Social sites) पर शॉपिंग करना अब आम बात हो गई है. ऑनलाइन खरीदारी के दौरान सस्ती चीजें देखकर लोग अधिक और ज्यादा पैसों के सामान का ऑर्डर (Order) कर देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सस्ते सामान का लालच देकर यहां भी लोग आपके साथ ठगी कर सकते हैं.
जोधपुर पुलिस ने ऐसे ही दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन सस्ता सामान बेचने का दावा करते थे. हजार का माल 400 रुपये में ही देने का लालच देते थे. जब कस्टमर आनलाइल सामान बुक कर लेता और पेमेंट कर देता उसके बाद उसका सामान घरनहीं पहुंचता था और न ही पैसे वापस मिलते थे. जोधपुर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने भरतपुर से ऐसे ही दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो ओएलएक्स सहित सोशल साइट पर महंगे आइटम को सस्ते में बेचने का झांसा देकर लोगों से पैसे लूटते थे.
कुड़ी थाना अधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि 5 जनवरी को कुड़ी के सेक्टर 8 में रहने वाले हरजीत सिंह ने एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने बताया कि ओएलएक्स पर एक बाइक 24000 में बेचने के लिए बताकर शातिर ठग ने पेटीएम के जरिए ऑनलाइन पेमेंट ले लिया, लेकिन पेमेंट होने के बाद वह सिम बंद कर दी.
इसके बाद पुलिस ने साइबर टीम को विशेष टीम के साथ उन नंबरों के आधार पर जांच की तो भरतपुर निवासी जफ़र और मौसम खान को गिरफ्तार किया. ये दोनों शातिर ठग हैं. इन पर 5- 5 हजार रुपए का इनाम भी पुलिस ने घोषित कर रखा था. पुलिस ने बताया कि इन दोनों से पूछताछ में कई ऑनलाइन ठगी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.