इस बैठक में सरकार की तरफ से भेजी गई चिट्ठी का जवाब देने को लेकर रणनीति तय की जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा की इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा अपने पत्र में कही गई बातों का जवाब तैयार किया जाएगा. इस के बाद ड्राफ्ट तैयार कर आज या कल उसे सरकार को भेजा जाएगा.
कृषि कानून (New Agriculture laws) को रद्द कराने की मांग पर अडे किसान संगठन (Kisan) आज केंद्र सरकार को अपना जवाब भेजने के लिए अंतिम रणनीति तय कर रहे हैं. इसके तहत किसान संगठन के नेताओं की दोपहर 2 बजे से सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर बैठक जारी है. इस बैठक में पंजाब के अलावा अन्य राज्यों के किसान नेता भी शामिल हैं.
इस बैठक में शामिल कीर्ति किसान यूनियन के उपाध्यक्ष एवं किसान नेता राजिंदर सिंह ने बातचीत में बताया कि मीटिंग 2 बजे से शुरू हो गई है, जिसमें पंजाब के प्रमुख किसान नेताओं के अलावा अन्य राज्यों के भी मुख्य किसान नेताओं ने शिरकत की है.
इस बैठक में सरकार की तरफ से भेजी गई चिट्ठी का जवाब देने को लेकर रणनीति तय की जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा की इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा अपने पत्र में कही गई बातों का जवाब तैयार किया जाएगा. इसके बाद ड्राफ्ट तैयार कर आज या कल उसे सरकार को भेजा जाएगा.
वैसे, सूत्रों की मानें तो किसान नेता तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने से कम कोई भी बात मानने को राजी नहीं हैं. एक बड़े किसान नेता ने कहा है कि सरकार को अपनी जिद छोड़नी चाहिए, क्योंकि सरकार ने कानून गलत बनाया है. लिहाजा, जब तक सरकार किसानों के प्रस्तावों को मानने को तैयार नहीं होगी, तब तक आंदोलन शांतिपूर्वक तरीके से जारी रहेगा.