करौली जिले के सपोटरा में देर रात दीवार तोड़कर एसबीआई की शाखा में चोर घुस गए। हालांकि, चोर बैंक को लूट नहीं पाए। बैंक की जिस ब्रांच में चोरी की कोशिश हुई वे थाने से महज 300 मीटर दूर है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
वारदात सपोटरा थाने के पास स्थित एसबीआई बैंक शाखा की है। चोर देर रात गेट के पास की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने सेफ रूम का ताला खोलने की कोशिश की। लेकिन, जब वह ताला नहीं खोल पाए तो उन्होंने सफे रूम की दीवार को भी तोड़ने की कोशिश की। हालांकि, चोर सेफ रूम की दीवार नहीं तोड़ पाए। पुलिस को अंदेशा है की आसपास किसी के आने की आहट से चोर डर गए होंगे और सेफ रूम की दीवार तोड़े बिना ही भाग गए।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि बैंक में लगे हुए सीसीटीवी चल रहे थे या नहीं। या फिर चोर उसमें नजर आए हैं या नहीं। पुलिस मार्केट में आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि चोरों के बारे में कुछ सुराग लग सके। वारदात का पता सुबह लगा, जब आसपास के लोगों ने बैंक की दीवार टूटी देखी।