राजस्थान

ठंड से कांपा राजस्थान:चूरू में 46 साल बाद दिसंबर की सबसे सर्द रात, प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 4 शहरों का पारा माइनस में

प्रदेश में बीते दो-तीन दिन से लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। लगातार दूसरे दिन राजस्थान के 4 शहरों में पारा माइनस में रहा। खास बात ये रही कि चूरू में बीती रात पारा -1.5 डिग्री पर पहुंच गया, जो लगभग 46 साल बाद दिसंबर के माह में इतना कम तापमान रहा है। इससे पहले चूरू में अब तक का सबसे कम तापमान 28 दिसंबर 1973 में -4.6 डिग्री पहुंचा था, जबकि साल 2011 में -1.4 तक तापमान पहुंचा था।

तापमान की बात करें तो आज माउंट आबू, चूरू, फतेहपुर और जोबनेर माइनस में दर्ज हुए। सबसे कम तापमान माउंट आबू में -4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस कारण यहां पिछले दो दिनों से मैदानी इलाकों में बर्फ जमीं हुई है। यही स्थिति चूरू, फतेहपुर शेखावाटी में भी बनी है।

फतेहपुर में आज पारा -3 डिग्री दर्ज हुआ है। राजधानी जयपुर की बात करें तो आज जोबनेर में भी तापमान माइनस 1.4 डिग्री दर्ज हुआ। सुबह जयपुर में हल्की गति से हवा चली और गलन भरी सर्दी पड़ने से हाथ-पांव सुन्न पड़ गए।

अब आगे क्या?
मौसम विभाग ने सर्दी का ये असर नए साल तक बने रहने की चेतावनी दी। 31 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ने अलवर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर सहित पूरे उत्तर-पूर्वी भारत में शीत लहर चलने की चेतावनी जारी करते हुए इन क्षेत्रों के लिए येलोअलर्ट जारी किया है। एक जनवरी बाद प्रदेश में तापमान बढ़ने लगेगा, जिससे सर्दी से राहत मिलेगी।

ये रहा आज के शहरों का तापमान:

शहरन्यूनतमअधिकतम
माउंट आबू-417.4
फतेहपुर-3
चूरू-1.519
जोबनेर (जयपुर)1.4
पिलानी (झुंझुनूं)0.518.9
भीलवाड़ा1.820
पाली2.821.6
सीकर318
उदयपुर3.619.6
वनस्थली (टोंक)3.621.1
गंगानगर3.913.5
चित्तौड़गढ़3.821.8
कोटा4.419.5
अलवर4.618.2
जैसलमेर4.619.3
सवाई माधोपुर519.2
जयपुर5.121.6
बूंदी5.520.5
बीकानेर5.819.8
अजमेर6.820.5
बाड़मेर6.923.6
जोधपुर7.521.6

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com