राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर (Haryana-Rajasthan border) पर जबर्दस्ती हरियाणा पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ने पर पुलिस ने किसानों पर लाठचार्ज (Lathicharge) कर दिया. इससे कई किसान घायल हो गये.
राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर (Haryana-Rajasthan border) पर जिले के शाहजहांपुर में जारी किसान आंदोलन (Kisan andolan) आज हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. किसान आंदोलन में शामिल श्रीगंगानगर से आये युवाओं ने हरियाणा पुलिस की ओर से बॉर्डर पर लगाए गए बेरिकेट्स तोड़ दिए और जबरदस्ती सैकड़ों ट्रेक्टर ट्रॉलियों को हरियाणा सीमा में ले गए. इससे हरियाणा पुलिस प्रशासन और किसान आंदोलनकारियों में झड़प हो गई. उसके बाद हुई हरियाणा की पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज (Lathicharge) कर दिया. इससे कई किसान घायल हो गये. पुलिस ने करीब तीन दर्जन से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार किसानों के शांतिपूर्ण चल रहे आंदोलन के दौरान आज कुछ युवाओं ने एकजुट होकर रणनीति बनाई गई. तय योजना के अनुसार उन्होंने हरियाणा की सीमा पर लगे बैरिकेट्स को तोड़कर में जबरन दर्जनों ट्रैक्टरों को एक साथ हरियाणा के बॉर्डर में प्रवेश करा दिया. इसके बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई और ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई. बाद में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया जिससे माहौल गरमा गया. कुछ ही देर में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर अफरातफरी का माहौल हो गया.
30-40 किसानों को लिया हिरासत में
राजस्थान और हरियाणा पुलिस-प्रशासन ने समझाइस कर मामला शांत करवाया है. बाद में किसान नेताओं ने भी माइक से शांति बनाये रखने की अपील की. फिलहाल बातचीत का दौर चल रहा है. हरियाणा पुलिस ने 30-40 किसानों को बेरिकेट्स तोड़ने ओर राजकीय संपति को नुकसान पहुचाने के आरोप में हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने एक किसान ट्रैक्टर चालक को बुरी तरह से पीटा है. किसान ने भी ट्रैक्टर को पुलिस के पीछे दौड़ाया था.