विदेश

ये है दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, 191 देशों में मिलता है वीजा ऑन अराइवल

World’s Most Powerful Passports: जापान के पासपोर्ट को साल 2021 के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट का दर्जा दिया गया है. जापान के नागरिकों को 191 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिली हुई है. भारत इस लिस्ट में 85वें स्थान पर है.

क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा देश है जिसके पासपोर्ट को दुनिया में सबसे बेहतर और शक्तिशाली (World’s Most Powerful Passports) माना जाता है? इसका जवाब है कि साल 2021 की Henley & Partners की पासपोर्ट इंडेक्स ग्लोबल रैंकिंग में जापान (Japan) के पासपोर्ट को दुनिया में सबसे शक्तिशाली बताया गया है. जापान एक ऐसा देश है जिसके पासपोर्ट को 191 देशों में वीजा ऑन अराइवल (Visa on Arival) की सुविधा मिली हुई है. अमेरिका (US) इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है जबकि भारत (India) साल 2020 से भी एक पायदान नीचे खिसकर अब 85वें नंबर पर है.

जापान के पासपोर्ट को दुनिया में सबसे शक्तिशाली बताया गया है. पाकिस्तान का स्थान सूची में नीचे से चौथा है जबकि चीन को भारत से ऊपर 70वां स्थान मिला हुआ है. बता दें कि किसी भी देश के पासपोर्ट की ताकत या रैंकिंग इस आधार पर की जाती है कि उसके धारक बिना पूर्व वीजा के कितने देशों में सफर कर सकते हैं. वीजा ऑन एराइवल अधिकतर मित्र देशों को दिया जाता है, जहां के नागरिकों से उस देश को कोई खतरा नहीं होता है. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) इसका डेटा देती है. जापान के पासपोर्ट धारक दुनिया में सबसे सेफ सिटिजन माने जाते हैं.

1- जापान

2-सिंगापुर

3-जर्मनी, दक्षिण कोरिया

4-फिनलैंड, इटली, लग्जमबर्ग, स्पेन

5-ऑस्ट्रिया, डेनमार्क

6-फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्वीडन

7-बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नार्वे, स्विटजरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट

8-ऑस्ट्रेलिया, चेक रिपब्लिक, ग्रीस, माल्टा

9-कनाडा

10-हंगरी

एशिया से जापान, सिंगापुर और साउथ कोरिया टॉप-10 में
पासपोर्ट इंडेक्स ग्लोबल रैंकिंग 2021 में इस बार शीर्ष के तीन स्थान पर एशियाई देश ही काबिज हैं. इसमें पहले स्थान पर जापान है जबकि दूसरे स्थान पर सिंगापुर है, जहां के नागरिकों को दुनिया के 190 देशों में वीजा फ्री एंट्री की सुविधा मिली हुई है. दक्षिण कोरिया और जर्मनी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं. जिसमें दक्षिण कोरिया के नागरिकों को 189 देशों में वीजा ऑन एराइवल मिली हुई है. शक्तिशाली पासपोर्ट के मामले में अमेरिका 5 अन्य देशों के साथ सातवें स्थान पर काबिज है. इन देशों में बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नार्वे, स्विटजरलैंड और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं. अमेरिका के नागरिकों को दुनिया के 185 देशों में वीजा फ्री एक्सेस की सुविधा मिली हुई है. अमेरिका के साथ इस स्थान पर काबिज अन्य पांच देशों को भी 185 देशों में ऐसी ही सुविधा प्राप्त है.

भारत एक स्थान खिसका
भारत का पासपोर्ट Henley पासपोर्ट इंडेक्स में 85वें स्थान पर है. दुनियाा के 58 देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को बिना किसी पूर्व वीजा के प्रवेश की इजाजत देते हैं. इस स्थान पर भारत के साथ तजाकिस्तान है. साल 2020 में भारत का स्थान 84 था. तब भी दुनिया के 58 देश भारतीय नागरिकों को बिना वीजा के एंट्री देते थे. पासपोर्ट इंडेक्स ग्लोबल ने चीन को इस लिस्ट में 70वें स्थान पर रखा है.

चीन के नागरिकों को दुनिया के 75 देशों में बिना वीजा के प्रवेश की सुविधा मिली हुई है. इस लिस्ट में पाकिस्तान की हालत बेहद दयनीय है. दुनिया में आतंकवाद का सप्लायर पाकिस्तान इस सूची में नीचे से चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान को 107वां स्थान दिया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों को केवल 32 देशों में ही बिना वीजा के प्रवेश की सुविधा है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com