अजमेर के निकट सराधना स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा में शुक्रवार देर रात चोरी का प्रयास विफल रहा। गैस कटर से खिड़की ग्रिल काटकर चोरों ने अन्दर घुसे, लेकिन इसी बीच सायरन बज गया और चोर भाग छूटे। ऐसे में बैंक में रखे लाखों रुपए बच गए। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस व बैंक अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। सीसीटीवी देखने पर पता चला है कि दो युवक मुंह पर मास्क व टोपी पहने हुए थे।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब सवा दो बजे दो युवक पीछे की तरफ से आए और अपने साथ लेकर आए गैस सिलेंडर व कटर से बैंक परिसर में लगी खिड़की की ग्रिल को काटा और अन्दर घुसने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच सायरन बज गए और वे अपना सामान छोड़कर भाग छूटे। ग्रामीणों की सूचना पर मांगलियावास थाना पुलिस व बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मांगलियावास थाना प्रभारी रामचन्द्र ने बताया कि बैंक मैनेजर करतारसिंह ने शिकायत दी है और जांच की जा रही है। सीसीटीवी पुलिस ने कब्जे में लिए है और उसमें दो युवक दिखाई दे रहे है। जो मुंह पर मास्क व सिर पर टोपी लगाए हुए है। बैंक अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से फिलहाल इंकार कर दिया।
डेढ साल पहले भी वारदात
ग्रामीणों का कहना रहा कि बैंक में डेढ साल पहले भी सेंधमारी की जा चुकी है और उस समय भी चोरी की वारदात विफल रही। इसके बावजूद बैंक प्रबन्धन ने यहां पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं लगाया है।