राजस्थान चुनाव आयोग (Rajasthan Election Commission) ने कोरोना काल में चुनाव करवाने का रिकॉर्ड बना डाला. इस अवधि में आयोग को तमाम कानूनी पेचिदगियों और कारोनो महामारी (COVID-19) की परेशानियों को सामना करना पड़ा लेकिन उसने हार नहीं मानी.
राज्य निर्वाचन आयोग (Rajasthan Election Commission)ने कोरोना महामारी के बीच प्रदेश की कुल 196 में से 195 नगर निकायों के चुनाव संपन्न करवाकर रिकॉर्ड बनाया है. जनवरी 2020 से शुरू हुई चुनावी यह प्रक्रिया 31 जनवरी को 90 निकायों के मतगणना के साथ संपन्न हो गई. अब मात्र एक नगरपालिका का चुनाव शेष बचा है. झुंझुनूं जिले की विद्या विहार नगरपालिका के लिए 1 मार्च को चुनाव करवाये जाएंगे. आयोग ने इसका चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. उसके बाद अब आयोग के पास सिर्फ 12 जिलों के पंचायत राज के चुनाव करवाना बाकी रह जायेगा. कोरोना काल (Corona era) में चुनाव आयोग को चुनाव करवाने के लिए तमाम कानूनी पेचिदगियों और परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
आयोग ने कोरोना काल की अवधि में विभिन्न चरणों में सभी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव निपटा डाले. वहीं इसी अवधि में प्रदेश के 33 जिलों में से 22 जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव भी करवा दिये. आज यानी 31 जनवरी को आयोग निकाय चुनाव से लगभग फ्री हो जाएगा. अब आयोग को केवल 12 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने हैं.
साल भर इस तरह चला चुनाव कार्यक्रम
– गत वर्ष जनवरी और फरवरी में 3848 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के चुनाव करवाये गये. आयोग ने ये चुनाव चार चरणों में करवाये. पहले चरण के चुनाव के लिए 17 जनवरी को मतदान हुआ. दूसरा चरण के लिए 22 जनवरी को, तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को और चौथे चरण में 1 फरवरी को मतदान हुआ.
सितंबर और अक्टूबर में आयोग ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की सभी गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करते हुए प्रदेश की शेष बची ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. ये चुनाव भी चार चरणों में करवाये गये।. इसके पहले पहले चरण में 28 सितंबर, दूसरे चरण में 3 अक्टूबर, तीसरे चरण में 6 अक्टूबर और चौथे चरण में 10 अक्टूबर को मतदान हुआ.
– अक्टूबर और नवंबर में आयोग ने प्रदेश के 6 नवगठित नगर निगमों जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण के सभी 560 वार्डों में चुनाव करवाये. सभी निगमों में सदस्य के पदों के लिए दो चरणों में 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को मतदान हुआ. 3 नवंबर को मतगणना करवाई गई. उसके बाद महापौर का चुनाव 10 नवंबर और उप महापौर का चुनाव 11 नवंबर को करवाया गया.
– नवबंर और दिसंबर में आयोग ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव चार चरणों में करवाये. इसके प्रथम चरण में 23 नवंबर, द्वितीय चरण में 27 नवंबर, तृतीय चरण में 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण में 5 दिसंबर को मतदान हुआ. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगरीय निकायों के चुनाव भी करवाये. इन निकायों में सदस्य पदों के लिए मतदान 11 दिसंबर को हुआ. अध्यक्ष पद के लिए 20 दिसंबर और उपाध्यक्ष पद के लिये 21 दिसंबर को मतदान हुआ.
– जनवरी 2021 में राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 90 निकायों के चुनाव 28 जनवरी को संपन्न करवा लिये. जनवरी महीने में 90 निकायों की चुनाव प्रक्रिया जारी रही. अब 7 और 8 फरवरी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव होने बाकी हैं.