Bihar Board Exams 2021: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होंगी. इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी.
बिहार में आज से 1473 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. पहली पाली में विज्ञान संकाय के भौतिकी विषय की परीक्षा होगी. इसके लिए 5,44,568 स्टूडेंटस ने फॉर्म भरे हैं. इसके अलावा कला संकाय के राजनीति शास्त्र की भी परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए 3,67925 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरे हैं. इसी तरह व्यवासायिक कोर्स के लिए हिन्दी विषय की भी परीक्षा होगी, जिसके लिए 515 आवेदन आए थे.
दो पालियों में होगी परीक्षाएं
बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से होगी.
इन केंद्रों पर सिर्फ छात्राओं की परीक्षा
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बोर्ड ने हर जिले में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाएं हैं. इन मॉडल केंद्रों पर सिर्फ छात्राओं की परीक्षाएं होंगी. इतना ही नहीं इन केंद्रों पर डयूटी भी महिला कर्मियों की ही लगाई गई है.
बोर्ड ने बदला नियम
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होंगी. अब इस दौरान परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर प्रवेश की इजाजत दे दी गई है. बोर्ड ने सभी डीईओ को भी पत्र जारी कर जूता मोजा पहनने पर लगी पाबंदी को हटाने का आदेश दिया है. बता दें कि बिहार में वर्ष 2016 में हुए टॉपर्स घोटाले के बाद बोर्ड ने नियमों में कई बदलाव किए थे और कदाचार रोकने को लेकर बोर्ड ने पिछले 3 साल से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में जूते मोजे पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश पर रोक लगा रखी थी, हालांकि इस बार विगत 4 दिनों से सूबे में जारी शीतलहर को देखते हुए बोर्ड ने आखिरी वक्त में नियमों में बदलाव किया है.