Sarkari naukri : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी मौसम विज्ञान विभाग की आधिकाारिक वेबसाइट incois.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
देश-दुनिया का मौसम जानने और इससे संबंधित क्षेत्र में काम करना पसंद है तो भारतीय मौसम विभाग (IMD)में कार्य करने का अच्छा अवसर है. दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने साइंटिस्ट के कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी मौसम विज्ञान विभाग की आधिकाारिक वेबसाइट incois.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2021 को समाप्त हो जाएगी. हालांकि, उत्तर-पूर्वी और दूरस्थ क्षेत्रों के उम्मीदवार आवेदन 30 मार्च 2021 तक कर सकते हैं.
पद और उनकी संख्या
कुल पद – 54
साइंटिस्ट (ई लेवल) फोरकॉस्टिंग -03 पद
साइंटिस्ट (ई लेवल) इंस्ट्रूमेंशन – 03 पद
साइंटिस्ट (ई लेवल) आईटी – 02 पद
साइंटिस्ट (ई लेवल) फोरकॉस्टिंग- 14
साइंटिस्ट ( डी लेवल)- इंस्ट्रूमेंशन 08 पद
साइंटिस्ट ( डी लेवल) एग्रीकल्चर मेट्रोलॉजी – 04 पद
साइंटिस्ट ( डी लेवल) आईटी – 03
साइंटिस्ट (सी लेवल) फोरकॉस्टिंग- 14
साइंटिस्ट (सी लेवल) इंस्ट्रूमेंशन – 03 पद
उम्र सीमा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम उम्र सीमा विभिन्न पदों के मुताबिक 40 से 50 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
आवश्यक योग्यता
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशनके अनुसार साइंटिस्ट (ई लेवल) फोरकॉस्टिंग पद पर आवेदन के लिए मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स/ मैथ्स/केमिस्ट्री/मेट्रोलॉजी /एटमॉस्फियरिक सांइस/एटमॉस्फियरिक फिजिक्स /ओसेनोग्राफी/जियोफिजिक्स या इसके समकक्ष किसी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन हो. इस क्षेत्र में काम करने का कम से कम 12 साल का अनुभव हो.
ओसेन साइंस या एटमॉस्फियरिक साइंस में एमटेक या इस क्षेत्र में पीएचडी हो.
साइंटिस्ट (ई लेवल) इंस्ट्रूमेंशन पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंशन विषय में 60% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन. इस पद पर भी आवेदनकर्ता को 12 वर्ष काम का अनुभव होना चाहिए
साइंटिस्ट (ई लेवल) आईटी पद के लिए कंप्यूटर साइंस या कंप्यूर एप्लीकेशन में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन, संबंधित क्षेत्र में सात वर्ष काम का अनुभव
साइंटिस्ट (सी लेवल) फोरकॉस्टिंग और साइंटिस्ट (सी लेवल) इंस्ट्रूमेंशन के लिए आवश्यक योग्यता अन्य पदों जैसी ही है. सिर्फ न्यूनतम कार्य अनुभव तीन वर्ष मांगा गया है.