इस साल 15 फरवरी तक नगर निकाय ने 15,16,398 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पकड़ा और उनसे 30,69,09,800 रुपए का जुर्माना वसूल किया.
कोरोना वायरस महमारी के बीच मुंबई के स्थानीय निकाय विभाग ने पिछले साल अप्रैल से लेकर अब तक सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के 15 लाख से अधिक लोगों को पकड़ा है और उनसे 30 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अकेले सोमवार को 13,008 लोग पकड़े गए हैं और उनसे 26,01,600 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूला गया है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के ताजा बढ़ रहे मामलों से चिंतित प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को लोगों से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने तथा मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने अथवा लॉकडाउन के दूसरे दौर का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा. बीएमसी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर दो सौ रुपए का जुर्माना लगाता है.
अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल 2020 से इस साल 15 फरवरी तक नगर निकाय ने 15,16,398 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पकड़ा और उनसे 30,69,09,800 रुपए का जुर्माना वसूल किया. इस बीच, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 295 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,58,325 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 6208 हो गई.
उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण से मृत्यु दर 2.40 फीसदी है. जिले में अब तक 2,48,816 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 96.32 फीसदी है. अधिकारी ने बताया कि 3301 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 45,553 है और अब तक 1202 लोगों की मौत हो चुकी है.