उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 04417/04418 तथा 04427/04428 हाथरस जं.-दिल्ली जं.-हाथरस जं. अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को ही 06 मार्च से हाथरस किला तक यात्रा विस्तार देने का निर्णय किया है.
रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने दिल्ली जंक्शन-हाथरस जंक्शन के बीच अनारक्षित दैनिक स्पेशल ट्रेन को हाथरस किला तक विस्तार देने का फैसला किया है. इस सुविधा से लाखों रेल यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा का लाभ मिल सकेगा. हाथरस जंक्शन-दिल्ली जंक्शन-हाथरस जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 6 मार्च से हाथरस किला तक किया गया है
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 04417/04418 तथा 04427/04428 हाथरस जं.-दिल्ली जं.-हाथरस जं. अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को ही 06 मार्च से हाथरस किला तक
यात्रा विस्तार देने का निर्णय किया है.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक 04417 हाथरस किला से सुबह 05.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 06.11 बजे हाथरस जं. पहुंचेगी तथा यह रेलगाड़ी यहां से सुबह 06.13 बजे दिल्ली जं. के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी दिशा में 04418 हाथरस जं. से रात्रि 09.12 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.40 बजे हाथरस किला पहुंचेगी.
इसके अलावा गाड़ी संख्या 04427 हाथरस किला से रात्रि 10.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.25 बजे हाथरस जं. पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04428 हाथरस जं. से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 05.25 बजे हाथरस किला पहुँचेगी.