भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स-46 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाली है. इस संबंध में शॉर्ट नोटिस जारी करके बताया गया है कि इसके लिए जेईई मेन परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है.
भारतीय सेना में करियर बनाने के इच्छुक 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत कोर्स-46 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाली है. इस संबंध में एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि आवेदन प्रक्रिया मई या जून में शुरू हो सकती है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर होंगे.
नोटिफिकेशन के अनुसार टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री के साथ 12वीं न्यूनतम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए. इसके साथ अभ्यर्थी का जेईई मेन परीक्षा में शामिल होना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इसके
लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु साढ़े 16 साल और अधिकतम साढ़े 19 साल होनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थी को चार साल की मिलिट्री ट्रेनिंग करनी होती है. ट्रेनिंग सफता पूर्वक पूरी होने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर स्थाई कमीशन मिलता है.
पदों की संख्या-
टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत भर्ती के लिए कुल 90 प्रोविजनल वैकेंसी होती हैं. लेकिन ट्रेनिंग एकेडमी की क्षमता के अनुसार इसमें बदलाव भी हो सकता है. वैकेंसी का कम होना या बढ़ना आवश्यकताओं के अनुसार होता है.
ट्रेनिंग-
बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग- यह ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में एक साल की ट्रेनिंग होती है.
टेक्निकल ट्रेनिंग- बेसिक ट्रेनिंग के बाद ट्रेनिंग के दो फेज होते हैं. फेज-1 यानी प्री कमिशन ट्रेनिंग तीन साल की होती है. यह सीएमई पुणे या एमसीटीई महू या एमसीईएमई सिकंदराबाद में दी जाती है. इसके बाद दूसरे फेज यानी पोस्ट कमीशन ट्रेनिंग एक साल की होती है. यह भी सीएमई पुणे या एमसीटीई महू या एमसीईएमई सिकंदराबाद में ही होती है.
ट्रेनिंग के बाद डिग्री- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद परीक्षा होती है. इसमें सफल होने पर अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग की डिग्री दी जाती है.