दिल्ली

दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में दुकान में लगी आग, 16 दमकल गाड़ियां बुझाने पहुंचीं

राजधानी के लाजपत नगर इलाके (Lajpat Nagar localities) में आज सुबह कपड़ों की दुकान में आग (Fire) लग गई. सुबह करीब 10 बजे के आसपास दुकान में आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई. फौरन दमकल विभाग (Fire Department) को सूचना दी गई. आग बुझाने के लिए जल्द ही 16 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. खबर मिलने तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट के ब्लॉक-1 में मौजूद दुकान में आग लगी है. आग की लपटें इतनी विकराल हैं कि इस बुझाने में फायर ब्रिगेड के कर्मियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि आग कपड़े के एक शोरूम में लगी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. दमकल विभाग के कर्मचारी जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं. आग लगने के बाद लाजपत नगर मार्केट के स्थानीय दुकानदारों ने पहले इसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते लपटों ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया.

ये सभी दमकल आग बुझाने में जुटे हैं

इसी बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई. जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने पर विभाग के 16 दमकलों को मौके के लिए तुरंत रवाना किया गया. सेंट्रल मार्केट में ये सभी दमकल आग बुझाने में जुटे हैं.
छह गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया था

बता दें कि बीते 17 मई को देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड़ (Dwarka Diversion) इलाके में दो मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर में रविवार देर रात आग (Fire) लग गई थी. हालांकि, वहां रहने वाले एक परिवार के सभी पांच सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें देर रात एक बजकर 24 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी. और दमकल विभाग की छह गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया था.

About the author

NEWSDESK

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com