दिल्ली

CM केजरीवाल पर कमेंट करना छात्र को पड़ा भारी, विश्वविद्यालय ने लगाया 5 हजार का जुर्माना

आंबेडकर विश्वविद्यालय (Ambedkar University) के अंतिम वर्ष के एक छात्र पर पिछले साल दिसंबर में वार्षिक दीक्षांत समारोह (Convocation) के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के खिलाफ ऑनलाइन ‘अप्रिय टिप्पणी’ करने के आरोप में 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. विश्वविद्यालय ने पिछले साल 23 दिसंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था और केजरीवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी ने यूट्यूब के चैट रूम का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास किया था.

विश्वविद्यालय ने कहा कि विद्यार्थी द्वारा की गई टिप्पणी आपत्तिनजनक और अप्रिय थी तथा ऐसी टिप्पणी विश्वविद्यालय के मूल्यों के खिलाफ है. वहीं, वाम छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का कहना है कि छात्र ने फीस वृद्धि और आरक्षण नीति लागू करने में ख़ामियों को लेकर ‘ऑनलाइन विरोध दर्ज कराया था’ जिसको लेकर उस पर जुर्माना लगाया गया.

कैलाश पार्क इलाके का रहने वाला था
बता दें कि सीएम केजरीवाल के खिलाफ अभद्र टिपण्णी ही नहीं उनके ऊपर हमले भी हुए हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को एक शख्स ने रोड शो के दौरान थप्पड़ मार दिया था. यह घटना उस वक्त हुई, जब अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश गोयल के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला शख्स उनसे नाराज था. नई दिल्ली लोकसभा सीट के मोतीनगर इलाके में अरविंद केजरीवाल खुली गाड़ी में रोड शो कर रहे थे, उसी वक्त एक युवक ने अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया. अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम सुरेश बताया जा रहा था, जो दिल्ली के ही कैलाश पार्क इलाके का रहने वाला था.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com