राजस्थान में कृषि की पढ़ाई कर रही लड़कियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने कृषि की पढ़ाई कर रही लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है. सरकार की इस योजना के तहत 5000, 12000 व 15000 रुपए अलग-अलग कैटेगिरी में दिए जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी एक जानकारी के मुताबिक आवेदन के लिए राज किसान पोर्टल (rajkisan.rajasthan.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन छात्राओं को करना होगा. इसके लिए जरूरी जानकारियां देनी होंगी.
राजधानी जयपुर जिला परिषद के कृषि उप निदेशक राकेश कुमार अटल ने प्रोत्साहन राशि को लेकर मीडिया को जानकारी दी. राकेश कुमार के मुताबिक कृषि की सीनियर सैकण्डरी की छात्राओं को 5000 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा कृषि स्नातक व स्नातकोत्तर की छात्राओं को 12000 रुपए और शोध अध्ययनरत छात्राओं को 15000 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जायेगे. इसके लिए तय समय सीमा में आवेदन करना होगा.
फ्री कोचिंग के आवेदन 15 अक्टूबर तक
बता दें कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत शुरू की गई फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी कोचिंग किये जाने के लिए अपने आवेदन sso portal (sso.rajasthan.gov.in) द्वारा SJMS SMS APP 15 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन कर सकते हैं.
फ्री कोचिंग के आवेदन 15 अक्टूबर तक
बता दें कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत शुरू की गई फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी कोचिंग किये जाने के लिए अपने आवेदन sso portal (sso.rajasthan.gov.in) द्वारा SJMS SMS APP 15 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन कर सकते हैं.