दिल्ली

PUC सर्ट‍िफ‍िकेट नहीं होने पर 49 हजार वाहनों का कटा 10 हजार का चालान

द‍िल्‍ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की समस्‍या अभी बनी हुई है. वायु गुणवत्‍ता लेवल में भले ही सुधार रिकार्ड कि‍या जा रहा हो, लेक‍िन अभी सरकार इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर है. इसके चलते सरकार की ओर से अभी उन सभी वाहन माल‍िकों पर श‍िकंजा कसने का न‍िर्णय ल‍िया गया है जोक‍ि अपने वाहनों को पीयूसी सर्टिफ‍िकेट (PUC Certificate) जारी नहीं करवा रहे हैं. यानी अभी आगे भी पीयूसी चैक‍िंग का अभ‍ियान जारी रहेगा.

द‍िल्‍ली सरकार के पर‍िवहन व‍िभाग और द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) व दि‍ल्‍ली ट्रेफ‍िक पुलिस (Delhi Traffic Police) मिलकर इस अभ‍ियान को अपने स्‍तर पर चला रहे हैं. इस अभ‍ियान को आने वाले समय में और सख्‍त क‍िया जा सकता है. सरकार का मानना है क‍ि व्‍हीकल पॉल्‍युशन भी वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारक है. इसको रोकने के ल‍िए लगातार अभ‍ियान चलाए जा रहे हैं.

पर‍िवहन व‍िभाग के आंकड़ों के मुताब‍िक पीयूसी सर्टि‍फ‍िकेट (PUC Certificate) जांच अभियान के तहत अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक 19.50 लाख पीयूसी सर्टिफिकेट चेक किए गए हैं. इनमें 49 हजार वाहनों का चालान किया गया है. वहीं, सरकार का कहना है क‍ि वाहनों के पीयूसी चैक का अभियान जारी रहेगा. अगर कोई भी वाहन बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के मिलता है तो 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com