दिल्ली में सप्ताह की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. दो दिनों तक मौसम साफ रहने के साथ ही अच्छी घूप निकलने के आसार हैं. इससे तापमान में भी कुछ इजाफा देखने को मिल सकता है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है. इसको लेकर विभाग ने 9 फरवरी के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जो पूरे सप्ताह तक बरकरार रह सकती है. वहीं बारिश के साथ ही कोहरा भी छाया रहेगा जिसके चलते विजिबिलिटी भी काफी कम रहेगी.
बढ़ा न्यूनतम तापमान
वहीं दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान में बढ़त दर्ज की गई. सोमवार की बात की जाए तो सुबह 7 बजे दिल्ली में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था. वहीं अनुमान है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अनुमान है कि बुधवार को अधिकतम तापमान में बारिश के चलते काफी कमी दर्ज की जा सकती है और ये सामान्य से 6 डिग्री तक कम हो सकता है. 9 फरवरी को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. गुरुवार से तापमान में बढ़त तो देखी जाएगी लेकिन बादल और कोहरा होने के चलते गलन का अहसास लोगों को परेशान करेगा. आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार बन रहे हैं. इस दौरान हवा की रफ्तार मध्यम दर्जे की रह सकती है.
रविवार को खिली धूप
दिल्ली-एनसीआर में रविवार की सुबह हल्का कोहरा देखा गया लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते सूरज अपनी पूरी तेजी पर दिखा और धूप ने लोगों को कई दिनों से चल रही सर्दी से कुछ राहत दी. ऐसा ही कुछ मौसम सोमवार की सुबह भी देखने को मिला. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में सोमवार की सुबह हल्के कोहरे के साथ शुरू हुई. हालांकि कुछ ही देर बाद कोहरा कम होता गया और विजिबिलिटी में इजाफा हो गया. अब संभावना है कि सोमवार दिन में भी अच्छी धूप लोगों को राहत दे सकती है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रह सकता है, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार शाम से ही बादल घिर सकते हैं जिसके चलते तापमान में कमी और गलन का अहसास हो सकता है.