राजस्थान

राजस्थान में पंचायत चुनाव:897 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान जारी, अब तक 37 फीसदी वोटिंग हुई; देर रात तक सामने आएंगे परिणाम

पंचायती राज संस्थाओं के चौथे और अंतिम चरण की 32 पंचायत समितियों की 897 ग्राम पंचायतों में शनिवार को मतदान किया जा रहा है। जो अब तक कुल 37 प्रतिशत रहा। जिसमें 30 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें सरपंच के पदों के लिए 4629 और पंच पदों के लिए 11373 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि सरपंच के 26 और पंच के 3714 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है।

इन पंचायतों के 4339 मतदान केंद्रों पर 30 लाख 56 हजार 742 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिनमें से 15 लाख 97 हजार 612 पुरुष, 14 लाख 59 हजार 111 महिलाएं और 19 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। जिसके परिणाम देररात तक सामने आएंगे।

कुल चार चरणों में हो रहा चुनाव

इस बार 4 चरणों में चुनाव हो रहा है। पहला चरण 28 सितंबर को पूरा हो चुका है। जबकि दूसरा चरण 3 अक्टूबर और तीसरा चरण 6 अक्टूबर को हो चुका। चौथे चरण 10 अक्टूबर यानी आज हो रहा है। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार सहिंता लागू कर दी गई थी। बता दें कि पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होने थे। हालांकि, कोरोना के कारण टल गए थे। बाद में कोर्ट द्वारा इन चुनाव को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था।

कोरोना को ध्यान मे रखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटाकर 900 कर दिया गया है। साथ ही, मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

7463 ग्राम पंचायतों में पहले हो चुके हैं चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 7463 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव जनवरी और मार्च माह में संपन्न कराए जा चुके हैं। इसके बाद 3861 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाने थे। इनमें से 13 ग्राम पंचायतों को पूर्ण और आंशिक पूर से नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित कर दिया गया। इसके बाद अब 3848 ग्राम पंचायतों पर आम चुनाव होंगे।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com