कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी (Staff Selection Commission) ने एसएससी एसआई 2020 परीक्षा ( SSC SI 2020 Examinations) के लिए टेंटेटिव आंसर-की रिलीज कर दी है. दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा (पेपर-1) या एसएससी एसआई परीक्षा 23 नवंबर से 25 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी. कैंडीडेट के रिकॉर्डेट रिस्पॉन्स के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर-की उपलब्ध है.
कैंडीडेट्स आंसर-की के बारे में अपनी आपत्ति 20 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच शाम 6 बजे तक दर्ज कर सकते हैं. जितने प्रश्नों के लिए आपत्ति दर्ज की जाएगी उतने प्रति प्रश्न के हिसाब से 100 रुपये का शुल्क कैंडीडेट को अदा करना होगा.
ऐसे चेक करें आंसर-की (How to Check Answer Key)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर आंसर-की वाले लिंक को क्लिक करें.
- जो नई विंडो खुलेगी उसे सब्मिट करके लॉगइन करने के लिए प्रोसीड कीजिए.
- अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालिए.
- लॉगइन करके अपनी आसंर-की देखिए.
बाद में जारी होगी फाइनल आंसर-की
कैंडीडेट्स अपने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं क्योंकि 24 दिसंबर के बाद इसे साइट से हटा दिया जाएगा. हालांकि, रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर घोषित किया जाएगा जो कि कैंडीडेट्स द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए रिलीज किया जाएगा.