रेग्युलर और प्राइवेट छात्रों के फीस की राशि अलग अलग है. रेग्युलर छात्रों को 600 रुपये जबकि प्राइवेट छात्रों को 650 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 100 रुपये का शुल्क अलग से देना होगा.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण जहां कई राज्य स्कूलों को अभी बंद ही रखने का फैसला कर रहे हैं वहीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आरबीएसई (Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE) ने भी 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को भी 8 जनवरी तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. अब छात्र सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 8 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर थी. माना जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए अब तक 20 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं आवेदन कर चुके हैं.
प्रधानाध्यापकों ने की थी अपील
दरअसल, कोविड-19 महामारी के कारण तमाम छात्र आखिरी तारीख तक आवेदन नहीं कर सके थे. जिसकी वजह से तमाम स्कूल प्रधानाध्यापकों ने तारीख को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. इसी पर बोर्ड ने विचार करते हुए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया.
नहीं लगेगा विलम्ब शुल्क
रेग्युलर और प्राइवेट छात्रों के फीस की राशि अलग अलग है. रेग्युलर छात्रों को 600 रुपये जबकि प्राइवेट छात्रों को 650 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 100 रुपये का शुल्क अलग से देना होगा. विशेष आवश्यकता वाले दृष्टिबाधित, दिव्यांग और वीरगति प्राप्त सैनिकों के बच्चों को किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी.