शहर के मन्नी का बड़ स्थित बाजार में बुधवार को आइपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी के नेतृत्व में किताबों की दुकानों पर छापा मारा गया। पुलिस ने छह से सात दुकानों से किताबें जब्त की हैं। दुकानदारों को भी पूछताछ के लिए पुलिस लेकर गई है। दोपहर बाद हुई इस कार्रवाई को देख दुकानदारों में भगदड़ मच गई। इसके बाद अधिकतर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर पुलिस की कार्रवाई के तरीके पर विरोध भी जताया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद पूरा खुलासा किया जाएगा।
बाद में पहुंची एएसपी सरिता सिंह
दुकानदारों के विरोध के दौरान एएसपी सरिता सिंह मौके पर पहुंची। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की। दुकानदारों ने उनके सामने भी विरोध जताया। एएसपी सरिता सिंह ने बताया कि डुप्लीकेट किताबें बेचे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसको लेकर प्रोबेशनरी आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी ने कार्रवाई की है। कुछ किताबें भी पुलिस लेकर गई है। कार्रवाई पूरी होने के बाद पता चल जाएगा।
पुस्तक विक्रेता संघ ने जताया विरोध
पुस्तक विक्रेता संघ के अध्यक्ष बिहारी पाराशर ने कहा कि बहुत गलत तरीके से पुलिस ने कार्रवाई की है। मनमर्जी से किताबें लेकर गए हैं। उनकी दुकानों से ली गई किताबों की कोई जानकारी भी नहीं दी गई। जूते-चप्पल लेकर दुकानों में घुस गए। किसी ने कार्रवाई के तरीके पर विरोध जताया तो जेल में डालने की धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है।
दुकानें बंद करके गए
शाम चार बजे बाद भी काफी दुकानें बंद दिखी। दुकानदारों ने बताया कि कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार तो समझ ही नहीं पाए मामला क्या है। उनका कहना है कि डुप्लीकेट किताबें बिक रही हैं तो पुलिस को दुकानदारों का सहयोग लेकर कार्रवाई करनी चाहिए थी। हम सब माल बिल से लेकर आते हैं।