Uncategorized

ऋद्धिमान साहा का बड़ा बयान- ऋषभ पंत की पारी से मुझे खतरा नहीं, हम दोस्त हैं ना कि दुश्मन

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को जगह दी थी लेकिन इसके बाद लगातार तीन टेस्ट मैचों में उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेले और उन्होंने चमत्कारी बल्लेबाजी कर भारत को टेस्ट सीरीज जिताई.

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गये चौथे टेस्ट के आखिरी दिन ऐतिहासिक पारी खेल कर भारत को मैच और टेस्ट श्रृंखला (2-1) का विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन उनके विकेटकीपिंग कौशल पर अब भी सवाल उठ रहे हैं. इस मुद्दे पर अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने शुक्रवार को कहा कि यह युवा खिलाड़ी धीरे-धीरे इसमें वैसे ही सुधार करेगा जैसे कोई ‘बीजगणित’ सीखता है. टीम इंडिया के टॉप विकेटकीपर माने जाने वाले साहा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पंत की साहसिक पारी के बाद उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो जाएंगे. वह अपना सर्वश्रेष्ठ करना जारी रखेंगे और चयन की माथापच्ची टीम मैनेजमेंट पर छोड़ देना चहते है़ं.

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक श्रृंखला जीतने के बाद भारत लौटे साहा ने पीटीआई-भाषा को दिये विशेष इंटरव्यू में कहा, ‘ आप पंत से पूछ सकते हैं, हमारा रिश्ता दोस्ती भरा है और हम दोनों प्लेइंग 11 में जगह बनाने वालों की मदद करते हैं. व्यक्तिगत तौर पर हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘ मैं इसे नंबर एक और दो के तौर पर नहीं देखता. जो अच्छा करेगा टीम में उसे मौका मिलेगा. मैं अपना काम करता रहूंगा. चयन मेरे हाथ में नहीं है, यह प्रबंधन पर निर्भर करता है.’

साहा ने की पंत की तारीफ
साहा ने गाबा में मैच के पांचवें दिन नाबाद 89 रन की पारी खेलने वाले पंत की तारीफ करते हुए कहा, ‘ कोई भी पहली कक्षा में बीजगणित नहीं सीखता. आप हमेशा एक-एक कदम आगे बढ़ते हैं. पंत अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहा है और निश्चित रूप से सुधार (विकेटकीपिंग) करेगा. उसने हमेशा परिपक्वता दिखाई है और खुद को साबित किया है. लंबे समय के लिए यह भारतीय टीम के लिए अच्छा है.’ उन्होंने कहा, ‘ एकदिवसीय और टी20 प्रारूप से बाहर होने के बाद उसने जो जज्बा दिखाया वह वास्तव में असाधारण है.’ ब्रिसबेन टेस्ट के बाद पंत की तुलना दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी से की जाने लगी है लेकिन साहा ने कहा, ‘ धोनी , धोनी ही रहेंगे और हर किसी की अपनी पहचान होती है.’
मैं नाकाम हुआ इसलिए पंत को मौका मिला-साहा

साहा एडिलेड में खेले गये दिन-रात्रि टेस्ट की दोनों पारियों में महज नौ और चार ही बना सके थे. इस दौरान भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 36 रन पर ऑलआउट हो गयी थी और इसके बाद साहा को बाकी के तीन मैचों में मौका नहीं मिला. इस 36 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘ कोई भी बुरे दौर से गुजर सकता है. एक पेशेवर खिलाड़ी हमेशा अच्छे और खराब प्रदर्शन को स्वीकार करता है, चाहे वह फॉर्म के साथ हो या फिर आलोचना के साथ .’ उन्होंने कहा, ‘ मैं रन बनाने में असफल रहा इसीलिये पंत को मौका मिला. यह काफी सरल है. मैंने हमेशा अपने कौशल में सुधार करने पर ध्यान दिया है और अपने करियर के बारे में कभी नहीं सोचा. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब से मेरी सोच ऐसी है. अब भी मेरा वही दृष्टिकोण है.’ साहा ने कहा कि एडीलेड में 36 रन पर ऑलआउट होने और कई खिलाड़ियों के अनुभवहीन होने के बाद यह श्रृंखला जीतना ‘विश्व कप जीतने से कम नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘ मैं खेल नहीं रहा था (तीन मैचों में ), फिर भी मैं हर पल का लुत्फ उठा रहा था.’ उन्होंने कहा, ‘ हमें 11 खिलाड़ियों को चुनने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में यह शानदार उपलब्धि है. जाहिर है यह हमारी सबसे बड़ी सीरीज जीत है.

रहाणे को आता है खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना-साहा
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे के बारे में साहा ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में भी शांत रहने से उन्हें सफलता मिली. उन्होंने कहा, ‘ वह शांति से अपना काम करते थे. विराट की तरह वह भी खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं. विराट के उलट वह ज्यादा जोश नहीं दिखाते. रहाणे को खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करना आता है. यही उनकी सफलता का राज है.’

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com