Uncategorized

जो रूट FAB-4 की लड़ाई में निकले सबसे आगे, विराट, स्मिथ और विलियमसन को दी चुनौती

कई साल पहले भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा से बातचीत करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन क्रो ने एक बडी भविष्यवाणी की थी. तब उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के साथ जो रूट सबसे जबर्दस्त खिलाड़ी साबित होंगे. यानी ये चौकडी दुनिया पर अपनी बल्लेबाजी से राज करेगी. आज उनकी ये भविष्यवाणी अक्षरश: सही साबित हो रही है. मॉडर्न क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात इन चार बल्लेबाजों के बिना अधूरी है. लेकिन 2019 और 2020 ऐसे साल रहे, जब रूट का बल्ला उनसे रूठ गया. खासकर एशेज में नाकामी के बाद उन पर जमकर सवाल उठे. यहां तक कि उन्हें FAB-4 से बाहर मान लिया गया था. लेकिन 2021 आते ही कहानी बदल गई. जो रूट ने अपना ऐसा रूप दिखाया कि दुनिया के बड़े बड़े दिग्गज चकित हैं. वो लगातार तीन शतक जमा चुके हैं. इसमें 2 दोहरे शतक भी शामिल हैंं.

अपने 100वें मैच में जो रूट ने टीम इंडिया की ही जमीन हिला दी. क्रिकेट में चल रही FAB-4 की लड़ाई में केन विलियमसन सबसे आगे दिख रहे हैं. अगर हम उनके आंकड़ों का विश्लेषण करें तो देखेंगे कि वह अपने निकटतम तीनों खिलाड़ियों से भविष्य में आगे निकल सकते हैं. इस समय अपने तीन समकालीन खिलाडियों से आगे ही हैं. इस साल की शुरुआत जो रूट ने ताबड़तोड़ तरीके से की है. उन्होंने अब तक अपनी बल्लेबाजी को नई तरीके से परिभाषित किया है. पहले तीन मैच और तीनेां में शतक. 145 की औसत से रूट ने 582 रन बनाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट अपने तीन निकटतम खिलाडियों के मुकाबले कम उम्र के हैं. फिर भी उन्होंने इन तीनों से पहले 100 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. इस तरह से देखा जाए तो वह सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाडी बन सकते हैं. हालांकि वह सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बना सकेंगे, इसके बारे में कुछ नहीं कहा सकता है, लेकिन ये तय है कि वह विराट, विलियमसन और स्मिथ के मुकाबले सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.

IND Vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान और बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज जोरदार तरीके से किया है. लगतार 3 मैचों में तीन शतक उसमें भी दो दोहरे शतक. ये आंकड़े ही बता रहे हैं कि ये बल्लेबाज किस कदर फॉर्म में है. इस समय वह दुनिया के चार सबसे कमाल के बल्लेबाजों की चौकड़ी में सबसे आगे खड़े दिखाई देते हैं. उनकी इस प्रचंड फॉर्म ने विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.

खिलाडी              मैच       रन            औसत       शतक    उम्र
जो रूट                100      8249         49.39        20         30
केन विलियमन      83        71115       52.12        24         30
विराट कोहली       87        7318         53.41        27        32
स्टीव स्मिथ           77        7540         61.80        27         31

विदेशों में सबसे ज्यादा कामयाब
किसी भी खिलाडी की कामयाबी इस बात पर निर्भर करती है कि वह विदेशों में कितना कामयाब हैं. इस मामले में जो रूट सब पर भारी दिखाई देते हैं. उन्होंने 100 टेस्ट मैचों में 5 दोहरे शतक बनाए हैं. इनमें 3 तो इंग्लैंड से बाहर हैं. विराट से उनकी तुलना करें तो विराट ने विदेशी धरती पर 43 की औसत से रन बनाए हैं. वहीं जो रूट ने 54.3 की औसत से विदेशों में रन बनाए हैं.

पिछले दो साल में ज्यादा कमाल नहीं कर सके थे जो रूट
पिछले दो साल में उनका बल्ला काफी हद तक खामोश रहा. 2019 में जो रूट ने 12 टेस्ट खेले थे, लेकिन 37 की औसत से 851 रन बनाए. वहीं 2020 में जो रूट 8 मैचों में 42 की औसत से 464 रन बनाए. ऐसे में उनके चौकडी में रहने पर सवाल उठ रहे थे. विराट ने 2020 में सिर्फ 3 टेस्ट खेले थे. इसलिए विराट के 2018 और 2019 का प्रदर्शन देखें तो पता चलता है कि वह लगातार अच्छी फॉर्म में रहे. विराट ने 2018 में 13 टेस्ट में 55 की औसत से 1322 रन बनाए. वहीं 2019 में 8 मैचों में 68 की औसत से 612 रन बनाए. वहीं स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्हेांने 2019 में 8 मैचों में 74 की औसत से रन बनाए. लेकिन 2020 में 3 मैचों में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com