जो बाइडन (Joe Biden) ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभाल लिया है. पहले दिन ही उन्होंने कई जरूरी फैसले ले डाले. माना जाता है कि अमेरिकी प्रेसीडेंट (US President) दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स होता है. जानते हैं कि अमेरिकी प्रेसीडेंट की सेलरी कितनी होती है और उसे कौन सी ऐसी सुविधाएं मिलती हैं, जो दुनिया में किसी को नहीं मिलतीं
जो बाइडन ने 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली. उनका पहला दिन काफी बिजी रहा. इस दौरान व्हाइट हाउस में खासा बदलाव उनके ओवल ऑफिस से लेकर व्यवस्था और फैसलों तक में देखने को मिला.
अमेरिकी राष्ट्रपति के पास अगर असीमित पॉवर्स होता हैं तो उसे मोटा वेतन भी मिलता है. साथ ही कई तरह के भत्ते भी. साथ ही ऐसी सुविधाएं मिलती हैं, जो दुनिया में शायद ही किसी राष्ट्रध्यक्ष को नसीब हों.
अमेरिकी राष्ट्रपति का सालाना वेतन 400,000 डॉलर होता है यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार 2.9 करोड़ रुपये. लेकिन उन्हें इसके अलावा तरह तरह के भत्ते और सुविधाएं हासिल होती हैं. उन्हें कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस मिलता है और पर्सनल प्लेन, हेलीकॉप्टर की सुविधा दी जाती है. साथ ही कार्यकाल के बाद वो रिटायरमेंट पेंशन का हकदार होता है. अगर देखा जाए तो अमेरिकी प्रेसीडेंट को कार्यकाल के दौरान ज्यादातर खर्च सरकार के खजाने से ही मिलता है.
राष्ट्रपति को 50,000 डॉलर (40 लाख रुपये) सालाना का खर्च भत्ता मिलता है. वो एक लाख डॉलर रुपये (80 लाख रुपये) की यात्राएं कर सकते हैं. इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं 19000 डॉलर (14 लाख रुपये) उन्हें एंटरटेनमेंट के भत्ते के तौर पर सालाना मिलते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के वेतन पर टैक्स लगता है लेकिन उन्हें जो भत्ते मिलते हैं, उस पर टैक्स नहीं लगता.
आमतौर पर अमेरिकी प्रेसीडेंट और उनके परिवार के लोग डिजाइनर्स से कपडे़ गिफ्ट में नहीं लेते लेकिन अगर उन्होंने कभी इसे ले भी लिया तो एक बार उनके इसे पहनने के बाद ये नेशनल आर्काइव में चला जाता है.
वर्ष 2001 में अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी 200,000 डॉलर (1.45 करोड़ रुपये) होती थी लेकिन फिर कांग्रेस ने इसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया. साथ ही इसमें 50,000 एक्सपेंस अलाउंस अतिरिक्त तौर पर जोड़ दिया गया. हालांकि अगर डोनाल्ड ट्रंप की बात की जाए तो वो राष्ट्रपति बनने से पहले बड़े बिजनेसमैन के तौर पर जितना धन कमाते थे, उसके मद्देनजर ये बहुत कम है. फोर्ब्स के अनुसार ट्रंप के पास 3.1 बिलियन डॉलर(2.3 खरब रुपये) की संपत्ति है.
हर अमेरिकी राष्ट्रपति को लंबा चौड़ा व्हाइट हाउस परिसर मिलता है, जो बेहद सुरक्षित होता है. इसे पहली बार 1792 को अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया गाय. इसमें छह मंजिलें होती हैं और 132 कमरे. जिसमें कई तरह के और भी कक्ष के साथ टेनिस कोर्ट और स्विमिंग पूल होते हैं. व्हाइट हाउस में एक 51 सीटों का थिएटर भी है. जहां फिल्मों के प्रदर्शन के साथ प्ले या अन्य इवेंट्स होते रहते हैं.
प्रेसीडेंट और उनके परिवार को 100000 डॉलर का अलाउंस व्हाइट हाउस को अपनी तरह से डेकोरेट करने के लिए मिलता है. बराक ओबामा जब राष्ट्रपति बने तो उन्होंने इस फंड का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि इस खर्च को दूसरे मद में इस्तेमाल में लिया. एनबीसी के अनुसार जब ट्रंप राष्ट्रपति बने तो उन्होंने 1.75 मिलियन डॉलर की रकम नए फर्नीचर, दीवारों की सजावट में लगा दी.
प्रेसीडेंट और उनके परिवार को दिए जाने वाले व्हाइट हाउस में लंबा चौड़ा बागीचा भी होता है. बराक ओबामा की पत्नी मिशेल इसमें खुद गार्डेनिंग करती थीं और स्कूल के बच्चों को यहां बुलाकर उन्हें इसके महत्व के बारे में बताती थीं. अब इस गार्डेन में कई तरह के फल और सब्जियां उगाई जाती हैं, जिसका उपयोग व्हाइट हाउस में होता है. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति और उनके परिवार के साथ 100 और लोग स्थायी तौर पर रहते हैं, जिसमें नौकर, रसोइया, माली और मुख्य हाउसकीपर होते हैं.
अमेरिकी प्रेसिडेंट आमतौर पर छुट्टियां मनाने के लिए मेरीलैंड के कैंप डेविड जाते हैं. वहां खासतौर पर राष्ट्रपति का एक अलग शानदार आधिकारिक निवास है. ये जिम, स्विमिंग पूल, एयरक्राफ्ट हैंगर आदि सुविधाओं से युक्त है.
राष्ट्रपति को अपने उपयोग के लिए जो बोइंग 747 विमान मिलता है, वो बहुत वैभवपूर्ण है. इसमें 4000 स्क्वेयर फीट की जगह होती है. इसमें मेडिकल आपरेटिंग रूम, राष्ट्रपति के लिए प्राइवेट कमरा और एक समय में 100 लोगों के बैठने की जगह होती है. जब ये उड़ता है तब इस पर एक घंटे में 200000 डॉलर का खर्च आता है. राष्ट्रपति की सेवा में मैरीन वन हेलीकॉप्टर भी होता है.
जब अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी कार से यात्रा करते हैं तो ये बुलेट और बम प्रूफ वाहन होता है. इस वाहन का नाम द बीस्ट्स है. राष्ट्रपति की कार के साथ हमेशा एक काफिला चलता है. जिसमें काफी सुरक्षा रहती है