अजमेर में नगर निगम सहित राज्य के बीस जिलों में 90 निकायों के लिए गुरुवार को मतदान तेजी से चल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दोपहर एक बजे तक 48.89 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। सबसे ज्यादा मतदान हनुमानगढ़ के भादरा नगर पालिका में 67.03 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम डूंगरपुर नगर परिषद के चुनाव में सिर्फ 33.99 प्रतिशत ही हुआ है।
अजमेर निगम के चुनाव में एक बूथ पर पर्ची बनाने को लेकर झड़प हुई है। दूसरे बूथ पर एक निर्दलीय प्रत्याशी की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अजमेर के किशनगढ़ में सांसद भागीरथ चौधरी के एक बूथ पर जाने पर उनके साथ धक्का मुक्की हुई।
भीलवाड़ा में वार्ड 43 में एक केंद्र पर दो प्रत्याशी आपस में उलझ गए। इसे लेकर हंगामा हुआ। बाद में पुलिस ने मामला शांत करा दिया। झुंझुनूं के चिड़ावा में एक व्यक्ति फर्जी वोट डालते हुए पकड़ा गया है। इसके अलावा फिलहाल प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान की सूचना है। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी कतार है। कुछ बूथ पर बुजुर्गों के लिए रैंप नहीं होने से उन्हें दिक्कत हो रही है। भाजपा और कांग्रेस के नेता लोगों को मतदान करने की अपील भी करते दिखाई दे रहे हैं। राज्य के अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के लिए मतदान हो रहा है।
इन निकायों में एक नगर निगम सहित 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिकाओं में जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया। मतदाता शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के नियम कड़े किए गए हैं। लोग मास्क लगाकर ही मतदान कर पा रहे हैं। गेट पर सेनेटाइजर की व्यवस्था जुटाई गई है।
मतदान के हाइलाइटर्स
- भीलवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर उस समय हंगामा हो गया, जब दो प्रत्याशी आपस में उलझ गए। दोनों को और हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शांत कराया।
- अजमेर के राजाकोठी स्कूल बूथ पर मतदान के लिए आई मिस्त्री मोहल्ला निवासी कमला ने बताया कि उसका वोट कोई और डाल गया। उसे बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा।
- झुंझुनू मंडावा वार्ड नंबर 11 के पोलिंग बूथ पर रैम्प नहीं होने के कारण बुजुर्ग वोटर्स को परेशानी उठानी पड़ रही है।
- झुंझुनूं में ही आठ नगर पालिका में 11 बजे तक 30 .86 प्रतिशत मतदान हुआ है। का
- अजमेर में 240 मतदान केंद्रों पर वोट डालने का सिलसिला तेज हो गया है। भाजपा नेता अनीता भदेल ने भी एक बूथ पर पहला वोट डाला।
- फिलहाल अभी तक ईवीएम में कोई खामी जैसी सूचना नहीं मिली है।
- नागौर के सभी केंद्राें पर शुरुआती दौर में मतदाता काफी कम थे, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ने लगी है।
- झुंझुनूं के चिड़ावा में एक बूथ पर फर्जी वोटर बनकर आए एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
सीकर के लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस और भाजपाई भिड़े, बूथ पर एक-दूसरे पर पथराव किया
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका की 28 नंबर वार्ड में कांग्रेसी और भाजपाई आपस में भिड़ गए। जिसमे पथराव की भी सूचना है। दोनों पक्षों बीच विवाद के बाद प्रशासन ने मोर्चा संभाल कर स्थिति पर काबू पाया। उधर, राउंड पर चल रहे कलेक्टर, एसपी, एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे। बूथ पर हुए बवाल के बाद जिले से छह कोबरा टीमें लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना कर दी है। इसके अलावा मौके पर अतिरिक्त जाब्ता भिजवाया गया है। फिलहाल साफ नहीं हो पाया है कि विवाद किस बात पर हुआ।
अजमेर: मतदान के लिए पर्ची बनाने को लेकर झड़प
वार्ड संख्या 42 के बूथ पर मतदान के लिए बूथ पर पर्ची बनाने को लेकर पुलिस व मतदाताओं में झड़प भी हुई। मतदाताओं का कहना था कि जब यहां बीएलओ को बैठाया गया है तो पर्ची बनाएंगे,फिर उन्हें क्यों हटाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने कहा कि पर्ची तो बना लें, लेकिन भीड़ नहीं करनी है। बाद में मामला शांत हो गया।
बीकानेर: नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और देशनोक में वोट डालने आसाम, गुजरात व महाराष्ट्र से आए लोग
नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और देशनोक तीनों ही पालिकाओं में रहने वाले लोग कोलकाता, आसाम, गुजरात व महाराष्ट्र में काम करते हैं। वैसे तो सालों ही यहां नहीं आते लेकिन मतदान के दौरान इन्हें बकायदा आमंत्रित किया जाता है। परिवार वालों से मिलने की इच्छा के साथ ही अपने परिचितों को वोट देने का मन ये लोग यहां पहुंचे हैं।
इन निकायों में 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ज्यादातर सभी मतदान केंद्रों पर मास्क लगाकर ही मतदान केंद्रों पर आते हुए मतदाता दिखाई दे रहे हैं। इस चुनाव के लिए प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। सभी मतदान केंद्रों के बाहर अपने-अपने बूथ लगाए हैं, जिन पर कार्यकर्ता बैठे हैं।
मास्क और सेनेटाइजर
मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस और मतदानकर्मी इस बात पर नजर रख रहे हैं कि प्रत्येक वोटर मास्क लगाकर ही आए। इसके अलावा मतदान केंद्र के गेट पर ही सभी के हाथ सेनेटाइज कराए जा रहे हैं। लोग खुद भी इन बातों का ध्यान रख रहे हैं। पार्टियों के बूथ पर भी कई जगह कार्यकर्ताओं ने मास्क और सेनेटाइजर रखे हुए हैं, ताकि कोई मास्क लगाकर नहीं आए तो उसे मास्क दे दिया जाए।
30 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान
90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। इन निकायों में कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं।
8 हजार से ज्यादा ईवीएम से होंगे चुनाव
चुनाव में 8328 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। आयोग ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए 1 मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या लगभग 750 रखी है।
चुनाव नियन्त्रण कक्ष की स्थापना
चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के के लिए आयोग ने जयपुर मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया है। आमजन 0141-2227786, 0141-2385067, 0141-2385059 पर कॉल कर सकते हैं।
मतदाता का पहचान पत्र
वोटर आइडी के अलावा फोटो पहचान पत्र के लिए आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयक्त आइडी में सेे कोई एक पहचान पत्र मतदान केंद्र में दिखाकर मतदान कराया जा रहा है।