उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी के बीच हर रोज चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.गाडी संख्या 09666, उदयपुर सिटी-खजुराहो प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 19 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक उदयपुर सिटी से 22.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.50 बजे खजुराहो पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09665, खजुराहो-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 21 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक खजुराहो से 09.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी के बीच हर रोज चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन पूरी तरीके से आरक्षित रहेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाडी संख्या 09666, उदयपुर सिटी-खजुराहो प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 19 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक उदयपुर सिटी से 22.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.50 बजे खजुराहो पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 09665, खजुराहो-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 21 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक खजुराहो से 09.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चित्तोडगढ, भीलवाड़ा, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर, महुआ रोड, खेड़ली, नंदबई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मौरेना, ग्वालियर, डबरा, दतिया, झांसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुल्पहाड़ व महोबा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इन ट्रेनों के मार्ग को किया परिवर्तित
इसके अलावा मिर्जापुर बाछोद स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के अवपथन के कारण रेल मार्ग अवरूद्ध हुआ है. इस कारण कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया जा रहा है.
रेलवे के मुताबिक गाडी संख्या 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर 19 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी. वहीं, गाडी संख्या 02993, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी 19 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी.