दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने गुरुवार को भारी मात्रा में जिंदा कारतूस (Cartridges) बरामद किए हैं. स्पेशल सेल ने 4 हजार 500 जिंदा कारतूस के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने गुरुवार को भारी मात्रा में जिंदा कारतूस (Cartridges) बरामद किए हैं. स्पेशल सेल ने 4 हजार 500 जिंदा कारतूस के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल की इस साल की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. स्पेशल की नॉर्थन रेंज ने इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. पकड़े गए 6 लोगों में से 5 हरियाणा और एक यूपी का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गन हाऊस से मिलीभगत कर पकड़े गए आरोपी कारतूस की यह खेप बदमाशों गैंगस्टर को सप्लाय करते थे. एक कारतूस 150-200 रुपए में बेचा जाता था.
इस साल अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस हरियाणा के अंबाला के एक गन हाउस से इन सप्लायर तक पहुंचे थे. दिल्ली पुलिस न रमेश कुमार, दिंपाशू, इकराम,अकरम, मनोज और अमित नाम के शख्स को इस मामले में गिरफ्तर किया है. पकड़े गए आरोपियों में तीन रिसीवर है. बाकी लोगो ने हरियाणा से यह जिंदा कारतूस दिल्ली पहुचाए थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली के अलावा इन कारतूसों को पड़ोसी राज्यों मे भी सप्लाय होनी थी. गन हाऊस से मिलीभगत कर पकड़े गए आरोपी कारतूस की यह खेप बदमाशों और गैंगस्टर को सप्लाय करते थे.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बड़ी कार्रवाई कर रही है. किसान आंदोलन के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई तरह के इनपुट मिल रहे हैं. हथियारों की बरामगी दिल्ली पुलिस की उत्तरी रेंज ने की है.