दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी (ISBT) बस अड्डे की छठवीं मंजिल पर
मंगलवार को दोपहर ढाई बजे के करीब आग लग गई. आग छठवीं मंजिल पर स्थित दिल्ली सरकार के फैमिली एंड चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के ऑफिस में लगी. आनन-फानन में बस अड्डे को यात्रियों से खाली करवाया गया.
दफ्तर में आग की कॉल मिलते ही एहतियातन दमकल की 9 गाड़िया मौके पर पहुंची. जिस वक्त आग लगी उस समय महिला बाल विकास के दफ्तर में लोग मौजूद थे. दमकल की कुल 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग एक छोटे एरिया में थी, जहां एसी और फर्नीचर था. आग की वजह जांच के बाद पता लग पाएगी. किसी के घायल होने की खबर नहीं है, सिर्फ महिला बाल विकास के दफ्तर को खाली कराया गया था.