दिल्ली

ऑनलाइन परीक्षा हैक करने वाले 6 आरोपियों को स्पेशल सेल की IFSO टीम ने किया गिरफ्तार, रूस का हैकर भी शामिल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अंतर्गत काम करने वाली टीम आईएफएसओ (IFSO) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो ऑनलाइन परीक्षा को हैक (online examination hacking) करके उसका परिणाम को प्रभावित करते थे. यानी गलत तरीके से अयोग्यता वाले उम्मीदवारों को पास करवाने में मदद करते थे. ये गैंग ऑनलाइन परीक्षा को रिमोट के माध्यम से हैक करने के बाद GMAT स्कोर 800 में से 780 तक दिलवाने में बेहद मददगार साबित होते थे.

इस गैंग के मॉड्यूल के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्पेशल सेल की IFSO यूनिट (An intelligence fusion and strategic operation unit) के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने एक टीम का गठन करने ऑपरेशन को अंजाम देने का आदेश दिया. जिसके परिणामस्वरूप 6 आरोपियों को धर दबोचा गया. इस मामले में एक रूस देश के हैकर (Russian hacker) की भी भूमिका सामने आई है. जो इस तरह के कई ऑनलाइन परीक्षा को हैक करने में विशेषज्ञ रहा है.

जिस आरोपी को सीबीआई तलाश रही थी, उसे स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

ऑनलाइन परीक्षा को हैक करने से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की एक टीम काम कर रही थी , इसी ऑपरेशन पर काम करते हुए दिल्ली पुलिस की IFSO की टीम की एक आरोपी के बारे में जानकारी हुई कि जिसका कनेक्शन हरियाणा में पाया गया ,उसके बाद स्पेशल सेल की टीम हरियाणा मूल के उस आरोपी राज तेवतिया को गिरफ्तार किया गया. आरोपी राज तेवतिया को सीबीआई की टीम पिछले काफी समय से तलाश कर रही थी. इस आरोपी को तलाश करने पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. फिलहाल स्पेशल सेल की टीम गिरफ्तार सभी आरोपियों से विस्तार से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले में कुछ बड़ा खुलासा देखने को मिल सकता है.

कई राज्यों में फैला हुआ था इस गैंग का कनेक्शन

स्पेशल सेल की टीम ने इस मामले का खुलासा करने के लिए दिल्ली, मुम्बई , गुरुग्राम, जयपुर में छापेमारी को अंजाम दिया. आरोपियों के पास से स्पेशल सेल की टीम ने 15 लैपटॉप ,9 मोबाइल फोन जप्त किया है. सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी राज तेवतिया रूस मूल के एक हैकर के संपर्क में साल 2018 से था. साल 2018 में उससे मिलने वो रूस भी गया था.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com