दिल्ली

दिल्ली में Covid19 के बढ़ते मामलों के बीच विश्व पुस्तक मेला स्थगित, यह मेले का 30वां संस्करण

कोविड-19 (Covid19) के मामलों में बढ़ोतरी के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आठ से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (NDWBF) के 30वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया है. आयोजकों ने एक बयान में यह जानकारी दी.

पुस्तक के आयोजकों ने कहा कि NDWBF के लिए नयी तारीखों की घोषणा अलग से की जाएगी. कोविड-19 महामारी (Covid19 Pandemic) के कारण पिछले साल मेले का आयोजन ऑनलाइन हुआ था.

इस बार विश्व पुस्तक मेले की स्वर्ण जयंती

विश्व पुस्तक मेले का पहली बार 1972 में आयोजन हुआ था और इस वर्ष एक फोटो प्रदर्शनी के साथ आयोजन की स्वर्ण जयंती मनाने की योजना थी। बयान में कहा गया, “DDMA के नए दिशा-निर्देशों और विभिन्न हितधारकों द्वारा किए गए अनुरोधों के मद्देनजर NDWBF-2022 को स्थगित कर दिया गया है. नयी तारीखों की घोषणा अलग से की जाएगी.’’

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने मंगलवार को शहर में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. कर्फ्यू शुक्रवार को रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे के बीच लागू रहेगा.

इन मीडिया हाउस ने निर्णय का किया स्वागत

पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) और ब्लूम्सबरी जैसे प्रमुख प्रकाशन गृह ने वर्तमान परिदृश्य में पुस्तक मेले को स्थगित करने के आयोजकों के निर्णय का स्वागत किया है. दोनों प्रकाशकों ने पुस्तक मेले में भागीदारी नहीं करने की पहले ही घोषणा कर दी थी.

वहीं, गरुड़ प्रकाशन के निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अंकुर पाठक ने कहा, ‘‘पुस्तक मेला का स्थगित होना हमारे लिए थोड़ा निराशाजनक है क्योंकि एक साल से अधिक के अंतराल के बाद चीजें बेहतर होती दिख रही थीं. इस तरह के प्रत्यक्ष कार्यक्रम हमें हमेशा उत्साहित करते हैं और हमने इस मेले के दौरान अपने लेखकों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए थे. हालांकि, हमारे पाठकों और मेले के आयोजन में लगे सभी लोगों का स्वास्थ्य अधिक महत्वपूर्ण है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जब चीजें सामान्य होंगी तो हम बड़े पैमाने पर वापसी करेंगे.’’

About the author

NEWSDESK

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com