दिल्ली

Weather Update: दिल्ली में आज घने कोहरे के बीच हुई सुबह, नहीं दिख रहा था कुछ भी

आज सुबह बुरारी (Burari) में तो घने कोहरे की वजह से सबकुछ धुंधला दिख रहा था. सड़कों पर पैदल चल रहे लोग भी साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहे थे.

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को घने कोहरे (Fog) के बीच सुबह हुई. इससे सड़कों पर कुछ भी साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा था. कुछ ही दकमों की दूरी पर चल रही गाड़ियों को देख पाना मुश्किल हो गया था. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही थीं. आज सुबह बुरारी (Burari) में तो घने कोहरे की वजह से सबकुछ धुंधला दिख रहा था. सड़कों पर पैदल चल रहे लोग भी साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहे थे.

वहीं, शनिवार को खबर सामने आई थी कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़कर 7.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है और अगले तीन-चार दिनों तक मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी थी. शुक्रवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 6.8 डिग्री सेल्सियस और 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. शहर में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर की हवा की गुणवत्ता (AQI) ’बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है, लेकिन इसमें थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है.

प्रदूषकों के फैलाव के लिए अनुकूल है
शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को 316 दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ’अच्छा’, 51 और 100 के बीच ’संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ’मध्यम’, 201 और 300 के बीच ’खराब’, 301 और 400 के बीच ’बहुत खराब’ और 401 और 500 ’गंभीर’ माना जाता है. शनिवार को हवा की अधिकतम गति 15 किमी प्रति घंटा रही, जो प्रदूषकों के फैलाव के लिए अनुकूल है.


प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हवा में मौजूद रहे
वहीं, शुक्रवार को गाजियाबाद में वायु की गुणवत्ता  ‘‘संतोषजनक’’ स्तर पर पहुंच गई थी. शुक्रवार को एक सरकारी एजेंसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एनसीआर में हल्की बारिश (Rain) के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में यह ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा दर्ज किए जाने वाले वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) के मुताबिक, हालांकि दिल्ली के पड़ोसी शहरों में प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हवा में मौजूद रहे


About the author

NEWSDESK

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com