गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) का बकाया संपत्ति कर (property tax) न जमा करने पर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को इंदिरापुरम के शिप्रा माल को सील कर दिया है. माल पर 2करोड़ से अधकि का बकाया है.
गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) का संपत्ति टैक्स (property tax) न जमा करने पर दिल्ली एनसीआर के प्रमुख शिप्रा माल (Shipra mall) को मंगलवार को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया है. नगर निगम की ओर से टैक्स जमा करने के लिए माल प्रबंधन को कई बार नोटिस दिया गया था. इसके बाद टैक्स न जमा करने पर विभाग ने यह कार्रवाई की है. माल का मुख्य गेट तक सील कर दिया गया है, जिससे माल और परिसर में किसी भी तरह की कार्रवाई न की जा सके.
नगर निगम के वसुंधरा जोन के प्रभारी सुनील राय ने बताया कि शिप्रा माल कर टैक्स के रूप में 2. 22 करोड़ रुपए बकाया है. निगम द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद शिप्रा माल प्रबंधन ने टैक्स जमा नहीं किया. सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार सुबह निगम की टीम माल सील करने पहुंची. माल पहुंचने के बाद सील करने संबंधी अनाउंसमेंट किया गया. इस दौरान माल प्रबंधन ने इसका विरोध भी किया. विरोध के बीच निगम टीम ने सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी. माल के अंदर एंट्री करने वाले सभी गेट सील कर दिए गए. इसके बाद मुख्य गेट को सील कर दिया गया, जिससे परिसर में किसी भी तरह की एक्टीविटी न हो सके. नगर निगम के अनुसार अब माल में किसी भी तरह की एक्टीविटी की जाती है तो अवमानना की कार्रवाई की जाएगी.
इंदिरापुरम का शिप्रा माल दिल्ली एनसीआर के प्रमुख माल में से एक है. जब मॉल शुरू हुआ था, तो दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा माल था. इस माल में गाजियाबाद के अलावा नोएडा और दिल्ली के लोग खरीदारी करने आते हैं.