दिल्ली

खुशखबरी! दिल्‍ली से बिहार, UP और राजस्‍थान जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगा स्‍पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

Indian Railway News: महाकौशल (Mahakaushal) निजामुद्दीन से दोपहर 2:33 बजे रोज खुलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 04727/04728 श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर के बीच हर रोज चलेगी.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें विभिन्न रूटों पर संचालित होंगी. इनमें मुख्य रूप से सराय रोहिल्ला-जयपुर, दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर, छपरा-गोमती नगर, जबलपुर-निजामुद्दीन रूट शामिल हैं. खास बात यह है कि दिल्ली-जयपुर स्पेशल ट्रेन (Delhi-Jaipur Special Train) रोज चलेगी. यह ट्रेन 31 जनवरी तक से ट्रेन संख्या 09731 जयपुर से दिल्ली के सराय रौहिल्ला के लिए चलेगी.

साथ ही ट्रेन संख्या 09732 दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 2:45 बजे चलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 02195/02196 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन निजामुद्दीन से 22 जनवरी से चलेगी. महाकौशल  निजामुद्दीन से दोपहर 2:33 बजे रोज खुलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 04727/04728 श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर के बीच दैनिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. दिल्ली जंक्शन से श्रीगंगानगर के लिए तत्काल प्रभाव से यह ट्रेन शाम 6 बजे चलेगी.

4 दिन तत्काल प्रभाव से चलेगी
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 02195/02196 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल मार्ग में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, जैतवार, मझगांव, ओहन, चित्रकूट, अत्तरा, बांदा, मोहबा, बेला ताल, हरपालपुर, मऊरानीपुर, झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा छावनी, राजाकी मंडी, मथुरा जंक्शन, कोसी कलां, बल्लभगढ़ व फरीदाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 01221/01222 सीएसटी मुम्बई-निजामुद्दीन-सीएसटी मुम्बई सप्ताह में 4 दिन तत्काल प्रभाव से चलेगी.


स्पेश ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है

वहीं, ट्रेन संख्या 05114/05113 छपरा कचहरी-गोमती नगर प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन 27 जनवरी से छपरा से चलेगी व 28 जनवरी से गोमती नगर से चलेगी. रास्ते में यह ट्रेन मरहोरा, मसरक, दिगवाह दुबौली, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, धूदही, पडरौना, रामकोला, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा व बाराबंकी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं पर रुकेगी. इस दौरान यात्री आराम से ट्रेन पर चढ़-उतर सकते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण अभी भी अधिकांश रुटों पर ट्रेनों का संचालन नहीं के बराबर हो रहा है. इससे यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है. यही वजह है कि भारतीय रेलवे ने खासकर दिल्ली से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

About the author

NEWSDESK

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com