Delhi Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पालम (दिल्ली), अमृतसर (पंजाब), लखनऊ (यूपी), वाराणसी (यूपी) और पटना एयरपोर्ट (बिहार) में बिजिबिलिटी काफी कम रही.
देश की राजधानी दिल्ली में ठंड का असर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कई दिनों से शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. वहीं बुधवार को भी दिल्ली में सुबह कोहरे की मोटी परत छाई रही.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार सुबह 5:30 बजे पालम और सफदरजंग में क्रमशः 9.4 ℃ और 9.8 ℃ तापमान दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभागके मुताबिक पालम (दिल्ली), अमृतसर (पंजाब), लखनऊ (यूपी), वाराणसी (यूपी) और पटना एयरपोर्ट (बिहार) बिजिबिलिटी काफी कम रही. पालम और वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह के समय 200 और 400 मीटर बिजिबिलिटी रही.
सिंघू बॉर्डर पर भी कोहरे की मोटी परत छाई रही. बता दें कि यहां पर किसान हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.