Noida Plots Auction: प्लॉट की बोली में शामिल होने से लेकर उसे खरीदने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. किसी भी जानकारी के लिए आपको नोएडा अथॉरिटी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. आप ऐसे कर सकते हैं आवेदन.
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अपना घर का सपना सच करने के लिए आपके पास 22 दिन का मौका है. मामूली सी फीस देकर आप नोएडा (Noida) में प्लॉट खरीदने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) आपके लिए यह मौका लाया है. नोएडा के कुछ 18 सेक्टरों में 341 प्लॉट्स खाली हैं. हर सेक्टर और प्लॉट की लोकेशन के हिसाब से प्लॉट के रेट रखे गए हैं. 12 फरवरी तक आपके पास प्लॉट (Plot) खरीदने का मौका है. सबसे ऊंची बोली लगाने वाला प्लॉट खरीदने का हकदार होगा.
ऐसे शामिल हो सकते हैं प्लॉट खरीदने की प्रक्रिया में
प्लॉट की बोली में शामिल होने से लेकर उसे खरीदने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. किसी भी जानकारी के लिए आपको नोएडा अथॉरिटी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. सबसे पहले आपका https://property.etender.sbi पर क्लिक करना होगा. यहां आपको हर एक प्लॉट की जानकारी अलग से दी जाएगी. जैसे प्लॉट किस कैटेगिरी और साइज का है.
प्लॉट की लोकेशन क्या है. बोली में शामिल होने के लिए कितनी फीस जमा करनी होगी. जैसे ही आप आवेदन करते हैं तो आपकी एक यूजर आईडी तैयार हो जाएगी. इसके बाद किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको इस यूजर आईडी के लॉगिन करना होगा. इतना ही नहीं आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल पर भी आपके आवेदन से संबंधित जानकारी पहुंच जाएगी.
नोएडा अथॉरिटी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 31, 39, 41,43,44, 46, 47, 49, 51, 52, 53, 70, 72, 92, 99, 105, 108 और 122 सेक्टर में सभी 341 प्लॉट्स खाली हैं. 341 में अधिकतम 450 वर्ग मीटर तक का प्लॉट है. 12 फरवरी की शाम 5 बजे तक आप प्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं. नीलामी प्रक्रिया में शामिल किए जाने वाले यह वो प्लॉट्स हैं जिन्हें लोग सरेंडर कर चुके हैं या पैसा नहीं मिलने के कारण नोएडा अथॉरिटी आवंटन निरस्त कर चुकी है.