दिल्ली

RRB NTPC Admit Card 2021: आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, यहां चेक करें डायरेक्ट लिंक

Third Phase RRB NTPC Exam Admit Card: तीसरे फेज की परीक्षा में लगभग 28 लाख कैंडीडेट्स शामिल होंगे. परीक्षा संबंधी पूरी डेटशीट 20 जनवरी को जारी कर दी गई थी.

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी, एनटीपीसी (Non Popular Technical Category, NTPC) के तीसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. जिन कैंडीडेट्स को परीक्षा में शामिल होना है. वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडीडेट्स को ई-कॉल लेटर परीक्षा के चार दिन पूर्व उपलब्ध रहेगा. आरआरबी एनटीपीसी तीसरे चरण की परीक्षा 31 जनवरी, 2021 से 12 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फ्री ट्रैवल पास भी जारी किया गया है.

28 लाख छात्र होंगे शामिल
तीसरे फेज की परीक्षा में लगभग 28 लाख कैंडीडेट्स शामिल होंगे. परीक्षा संबंधी पूरी डेटशीट 20 जनवरी को जारी कर दी गई थी. एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले से जारी किए जाते हैं. बता दें कि दूसरे चरण में एक चरण की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, उनकी परीक्षा भी तीसरे फेज में ली जाएगी.

ये है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
आरआरबी अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
आरआरबी इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
आरआरबी बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
आरआरबी भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
आरआरबी भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
आरआरबी बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
आरआरबी चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
आरआरबी चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
आरआरबी कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
आरआरबी मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
आरआरबी मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
आरआरबी मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
आरआरबी पटना (www.rrbpatna.gov.in)
आरआरबी रांची (www.rrbranchi.gov.in)
आरआरबी सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
आरआरबी अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
आरआरबी गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
आरआरबी सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
आरआरबी तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के अंतर्गत 35 हजार से अधिक पदों के लिए लगभग 1.25 करोड़ आवेदनों को देखते हुए फर्स्ट स्टेज के सीबीटी 1 का आयोजन चरणबद्ध तरकी के किया जा रहा है. पहले चरण में 23 लाख उम्मीदवार और दूसरे चरण में 27 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे, वहीं तीसरे चरण के लिए आरआरबी द्वारा 28 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी थी.



PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com